कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर 13 लाख रु. की धोखाधड़ी

उज्जैन | कंपनी के साईड इंजीनियर को उसी कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर 13 लाख की धोखाधड़ी का मामला नीलगंगा पुलिस ने दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार गौरव पिता केशवप्रसाद श्रीवास्तव (32) निवासी शास्त्रीनगर हालमुकाम अभिषेकनगर नानाखेड़ा हाईड्रोन कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमि. एमआर 2 सनसिटी बाम्बे हॉस्पिटल के पास इंदौर में साइड इंजीनियर के पद पर पदस्थ था। उक्त कंपनी प्रदेश भर में टेलीकॉम कंपनियों के लिये टॉवर मेंटेनेंस, साइड वर्क का काम करती है। कंपनी के सौरभ बडग़ोती निवासी इंदौर ने गौरव के काम की तारीफ करते हुए उसे कंपनी में पार्टनर बनाने का लालच दिया और कहा 13 लाख रुपये जमा करा दो उसके बाद कंपनी के लाभ से 30 प्रतिशत का मुनाफा तुम्हे दिया जायेगा।

सौरभ की बातों में आकर गौरव श्रीवास्तव ने फेडरल बैंक से 14 लाख रु. का लोन लेकर 13 लाख रुपये सौरभ बडग़ोती को दे दिये लेकिन बाद में उसे न तो मुनाफा मिला और न ही रुपये। पिछले दिनों गौरव ने सौरभ से रुपये वापस करने के लिये दबाव बनाया तो सौरभ ने होटल में मीटिंग के बहाने उसे बुलाकर चैक वापस मांगे और जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर गौरव ने बीती रात नीलगंगा थाने पहुंचकर सौरभ बडग़ोती के खिलाफ धारा 420, 406 का केस दर्ज कराया।

Leave a Comment