कपड़े पर GST 5 से 12 प्रतिशत करने का विरोध

कपड़े पर जीएसटी 5 से 12 प्रतिशत करने का विरोध, चेतावनी- मांग नहीं मानी तो आंदोलन तेज होगावीडी मार्केट, पावरलूम उद्योग बंद रहे

उज्जैन। केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2022 से कपड़े पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के विरोध में विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में कारोबार और शहर में पावरलूम उद्योगों को बंद रखा गया।

कपड़े पर जीएसटी की दर में बढ़ोतरी के विरोध में शहर की सभी दुकानें गुरुवार को बंद रही। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलकुमार चाणोदिया व सचिव राहुल सोगानी ने बताया केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी से जीएसटी की दर वृद्धि के विरोध में बंद रखा गया है। पावरलूम उद्योग एसोसिएशन द्वारा सर्वनुमति से लिए गए निर्णय के अनुसार गुरुवार को शहर के पावरलूम उद्योग बंद रहे। एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश गर्ग व सचिव ललित खत्री ने बताया पूरे देश के साथ ही संपूर्ण पॉवरलूम उद्योग एवं उसकी सहायक संस्थाएं साइजिंग, कैलेंडर, रेजिंग, डाइंग व सभी कपड़ा व्यवसाय पूर्ण रुप से बंद रहे।

 

जीएसटी बढ़ाने के विरोध में वीडी मार्केट में व्यापारियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि सरकार ने मांग नहीं मानी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदर्शन में वीडी बैंक के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी सहित राकेश वनवट, दिलीप जैन बरगोटा, रामविलास गुप्ता, मनोज बोहरा, नरेंद्र सोगानी, आलोक अग्रवाल, विक्रम बापना, श्याम मेढ़तवाल, बंटी चौरासिया, भूतपूर्व अध्यक्ष पर्सन जैन, रमेश गुप्ता अशोक भूतड़ा, प्रेम पोरवाल, संदीप माहेश्वरी, पंकज अग्रवाल, जय सिंघानिया, सौरभ जैन आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment