कलेक्टर तक पहुंची शिकायत, ऑटो रिक्शा व मैजिक चालक वसूलते हैं अधिक किराया

उज्जैन | चरक अस्पताल में वाहन स्टैंड होने के बावजूद आगर रोड पर वाहनों की पार्किंग हो रही है। सड़क पर वाहन खड़े होने से मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित हो रहा है। यहां कोई भी हादसा हो सकता है। एम्बुलेंस के आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। यातायात पुलिस अब सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले वाहनों को जब्त करेगी।

जिला अस्पताल प्रशासन ने दो साल के लिए चरक अस्पताल परिसर में वाहन स्टैंड ठेके पर दे रखा है। यहां बेसमेंट व अस्पताल भवन के साइड में वाहन खड़े रखने की सुविधा दी गई है। अस्पताल में आने वाले लोग अपने वाहन यहां सुरक्षित रख सकते हैं। इसके बावजूद कुछ लोग अस्पताल के बाहर आगर रोड पर वाहन पार्क कर रहे हैं। बड़े वाहनों के गुजरने के दौरान सड़क पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। यहां बड़ी दुर्घटना हो होने की आशंका है। अस्पताल के गेट के बाहर दोनों तरफ वाहन खड़े होने से एम्बुलेंस आने में भी परेशानी हो रही है। स्टैंड संचालक का तर्क है कि अस्पताल में आने वाले वाहनों को पार्किंग में खड़ा किया जाता है। बाहर हमारी कोई जवाबदारी नहीं है। लोग खुद ही बाहर वाहन खड़े करके अंदर आते हैं। अस्पताल प्रशासन को भी इससे अवगत करा दिया है। यातायात पुलिस अब यहां वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। क्रेन से वाहन उठाकर ले जाए जाएंगे।

बाहर खड़े वाहनों को जब्त करेंगे
शाही सवारी के बाद यातायात पुलिस की क्रेन को अस्पताल के बाहर लगाया जाएगा। जो भी सड़क पर वाहन खड़े करेगा, कार्रवाई की जाएगी। वाहन जब्त किए जाएंगे। संतोष उपाध्याय, डीएसपी ट्रैफिक

अस्पताल परिसर में स्थित वाहन स्टैंड में वाहन खड़े किए जाते हैं। सड़क पर वाहन खड़े करने वालों को जब अंदर वाहन लाने के लिए कहा जाता है तो वे विवाद करते हैं। देवेंद्र राय, स्टैंड संचालक

Leave a Comment