- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
कलेक्टर तक पहुंची शिकायत, ऑटो रिक्शा व मैजिक चालक वसूलते हैं अधिक किराया
उज्जैन | चरक अस्पताल में वाहन स्टैंड होने के बावजूद आगर रोड पर वाहनों की पार्किंग हो रही है। सड़क पर वाहन खड़े होने से मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित हो रहा है। यहां कोई भी हादसा हो सकता है। एम्बुलेंस के आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। यातायात पुलिस अब सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले वाहनों को जब्त करेगी।
जिला अस्पताल प्रशासन ने दो साल के लिए चरक अस्पताल परिसर में वाहन स्टैंड ठेके पर दे रखा है। यहां बेसमेंट व अस्पताल भवन के साइड में वाहन खड़े रखने की सुविधा दी गई है। अस्पताल में आने वाले लोग अपने वाहन यहां सुरक्षित रख सकते हैं। इसके बावजूद कुछ लोग अस्पताल के बाहर आगर रोड पर वाहन पार्क कर रहे हैं। बड़े वाहनों के गुजरने के दौरान सड़क पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। यहां बड़ी दुर्घटना हो होने की आशंका है। अस्पताल के गेट के बाहर दोनों तरफ वाहन खड़े होने से एम्बुलेंस आने में भी परेशानी हो रही है। स्टैंड संचालक का तर्क है कि अस्पताल में आने वाले वाहनों को पार्किंग में खड़ा किया जाता है। बाहर हमारी कोई जवाबदारी नहीं है। लोग खुद ही बाहर वाहन खड़े करके अंदर आते हैं। अस्पताल प्रशासन को भी इससे अवगत करा दिया है। यातायात पुलिस अब यहां वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। क्रेन से वाहन उठाकर ले जाए जाएंगे।
बाहर खड़े वाहनों को जब्त करेंगे
शाही सवारी के बाद यातायात पुलिस की क्रेन को अस्पताल के बाहर लगाया जाएगा। जो भी सड़क पर वाहन खड़े करेगा, कार्रवाई की जाएगी। वाहन जब्त किए जाएंगे। संतोष उपाध्याय, डीएसपी ट्रैफिक
अस्पताल परिसर में स्थित वाहन स्टैंड में वाहन खड़े किए जाते हैं। सड़क पर वाहन खड़े करने वालों को जब अंदर वाहन लाने के लिए कहा जाता है तो वे विवाद करते हैं। देवेंद्र राय, स्टैंड संचालक