कोरोना संक्रमण:311 मरीज पॉजिटिव, सबसे ज्यादा उज्जैन में 262, दो और मरीज की मौत

जिले में संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को 311 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र में 262 मरीज और तराना में 34 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1671 लोगों की रिपोर्ट आई हैम जिनमें 311 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में 262, बड़नगर में 12, घटि्टया में एक, तराना में 34, महिदपुर में 2 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।
इनके साथ ही उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9706 गई है तथा एक्टिव मरीज बढ़कर 2679 हैं। रविवार को 120 मरीज स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। इनके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 6898 हो गई है। प्रशासन ने संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया है तथा दुकानें खोलने का समय भी बढ़ाया है। शादी-ब्याह से जुड़ी दुकानें भी अब खुलेंगी। इस कारण बाजारों में भीड़ बढ़ सकती हैं। प्रशासन ने आग्रह किया है कि जरूरी काम हो तो ही घर से निकलें।