कोरोना से जंग के लिए उज्जैन को मिले 28 नए डॉक्टर्स

कोरोना से जंग के लिए उज्जैन को मिले 28 नए डॉक्टर्स

प्रदेश के विभन्न जिलों से 28 डॉक्टर उज्जैन पदस्थ, चार दिन में करेंगे जॉइन 

उज्जैन। शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और लाचार चिकित्सा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राज्य शासन के स्वास्थ्य संचालनालय ने संजीवनी प्रदान की है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ 28 डॉक्टरों को अब उज्जैन में अपनी सेवाएं देना है।

यह सभी डॉक्टर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उज्जैन (CMHO, Ujjain) के अधीन अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उनके निर्देशानुसार अपनी सेवाएं देंगे। इन सभी डॉक्टर्स को 5 दिन के अंदर CMHO उज्जैन के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। सभी डॉक्टर्स के ठहरने और भोजन की व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कदम शहर में बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए उठाया है।प्रदेश सरकार ने यह आदेश 23 अप्रैल को जारी किया है।

 

 

 

Leave a Comment