- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर को भेंट की गई दो ई-कार्ट, प्रशासक गणेश धाकड़ ने PNB के अधिकारियों का किया धन्यवाद
गले में चायना मांझा फंसा तो हाथ से रोका, चिंतामण मंदिर के पंडित की अंगुलियां कटी
चायना मांझे से रविवार को भी हादसा हुआ। लालपुल-चिंतामण ब्रिज मार्ग पर बाइक से जा रहे चिंतामण गणेश मंदिर के पुजारी पंडित ईश्वर गुरु मांझे से जख्मी हो गए। चायना मांझा अचानक से उनके गले पर आ गया। पं. ईश्वर पुजारी ने तेजी से हाथ से मांझा गले से दूर किया व बाइक रोकी। इस दौरान उनके गले पर तो रगड़ लगी पर अंगुलियां कट गई। अंगुलियों में चार टांके लगाकर डॉक्टरों ने खून रोका।
घायल पुजारी को जिला अस्पताल में उपचार के बाद शाम को छुट्टी दे दी गई। पुजारी ने बताया वे शहर में काम निपटाकर बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान चिंतामण ब्रिज पर चायना मांझा उड़ते हुए गले पर आ गया, वह तो मैंने हाथ से मांझा दूर कर बाइक रोक दी, नहीं तो गला कट जाता। पुजारी ईश्वर गुरु ने पुलिस-प्रशासन से मांग भी की है कि चायना मांझे को लेकर ऐसा सख्त कानून बनाया जाए कि आगे से इसे कोई बेच ही नहीं सके।
चायना मांझा पर पूरी तरह रोक सिर्फ जनजागरूकता से ही संभव: चायना मांझा को लेकर एक महीने पहले से सख्ती की, जो लोग बेचते पकड़े गए ऐसे तीन विक्रेताओं के अवैध अतिक्रमण तोड़े। एसएसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल ने बताया इस बार काफी हद तक चायना मांझा बिकने से रोका है लेकिन इस पर पूरी तरह रोक जनजागरूकता की बदौलत ही संभव है। लगता है अगले साल तक ये हो भी जाएगा, क्योंकि इस बार चायना मांझा बिकने से रोकने में लोगों ने भी अपनी जनभागीदारी दिखाई है, अपने बच्चे को रोका व टोका तथा कार्रवाई हो रही ये उदाहरण भी बताए। पतंग व मांझा बेचने के लिए अगर पटाखा दुकानों की तरह लाइसेंस जारी हो तो इसके लिए प्रदेश शासन स्तर पर ही नीति बनना चाहिए।