- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
गुजराती समाज व्यवस्थापक कार्यकारिणी चुनाव
अब आगे होगा पदाधिकारियों का मनोनयन
विकास परिषद के छह, मित्र मंडल के चार प्रत्याशी विजयी
उज्जैन। शहर के प्रमुख गुजराती समाज की व्यवस्थापक समिति कार्यकारिणी के 10 पदों के चुनाव रविवार को संपन्न हुए इसमें गुजराती विकास परिषद के छह और गुजराती मित्र मंडल के चार प्रत्याशी विजयी रहें है। गुजराती समाज के विभिन्न कार्यों का संचालन समाज में निर्वाचित व्यवस्थापक कार्यकारिणी समिति द्वारा किया जाता है।
इसमें पूर्व में 8 सदस्यों होते थे। इस बार 2 सदस्यों की संख्या और बढ़ा कर 10 कर दी गई है। चार वर्षीय कार्यकाल के लिए 10 सदस्यों के चुनाव रविवार को हुए। इसमें दो अलग-अलग पैनल के 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। नई सड़क स्थित गुजराती समाज भवन में मतदान के आधे घंटे बाद मतगणना के बाद देर रात तक सभी विजयी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर गए।
यह रहे विजेता
शहर के प्रमुख गुजराती समाज की व्यवस्थापक समिति कार्यकारिणी के 10 पदों लिए अधिकत्तम वोट पाकर आशीष मेहता, जगदीश पुजारा, रमन पटेल, रविंद्र जेठवा, उमेश दवे,किरीट पंड्या,दिनेश शाह, मनीष खेरडिया, जिगर अध्यापक और जिग्नेश शाह विजयी घोषित किए गए। नवनिर्वाचित सदस्यों का समाज की ओर से स्वागत भी किया गया।
अब पदाधिकारियों के चुनाव : गुजराती समाज के ट्रस्टी संजय आचार्य ने बताया कि अब व्यवस्थापक कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों का चुनाव आने वाले दिनों में किया जाएगा। इसके बाद में निर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक में समाज की व्यवस्थापक कार्यकारिणी समिति चुनाव प्रक्रिया के अनुसार इन 10 निर्वाचित सदस्यों में से अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव,सह-सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव समन्वय, बहुमत के आधार पर किया जाएगा।
ऐसा रहा मतदान
कुल मतदाता 1342
वोट पडे 1035
निरस्त 41
वैध वोट 994