- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, मस्तक पर हीरा जड़ित त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र और चंद्र के साथ भांग-चन्दन किया गया अर्पित
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
गोपाल मंदिर के सामने दुकान के लिए लाठी व धारदार हथियार चलेगोपाल मंदिर के सामने दुकान के लिए लाठी व धारदार हथियार चले
गाेपाल मंदिर के सामने गुरुवार सुबह हार-फूल की दुकान लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में लाठी और धारदार हथियार चले। मारपीट में एक ग्राहक समेत तीन लोग घायल हुए। खाराकुआं पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की है।
जूना सोमवारिया निवासी शंभू माली और रंजीत हनुमान के रामप्रसाद माली गोपाल मंदिर के सामने हार-फूल की दुकान लगाते हैं। दुकान लगाने को लेकर दोनों में कई दिनों से तनातनी चल रही थी। गुरुवार को दोनों में कहासुनी हो रही थी। विवाद बढ़ने पर मारपीट हाेने लगी। आरोप है कि शंभू ने लाठी-डंडे से और रामप्रसाद ने हथियार से एक-दूसरे पर वार किए। रामप्रसाद को पिटते देख बेटे संदीप और राहुल भी आ गए। रामप्रसाद की दुकान से हार-फूल खरीद रहे मालीपुरा निवासी राजेश मालवीय ने बीचबचाव की कोशिश की तो उसके सिर में भी लाठी लगी।
लड़ाई में शंभू, संदीप और राजेश के सिर से खून बहने लगा। आसपास के लोगाें ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। शंभू के आवेदन पर पुलिस ने रामप्रसाद, संदीप और राहुल के खिलाफ और संदीप की शिकायत पर शंभू माली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। एसआई गजेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में शंभू के सिर पर धारदार हथियार और संदीप के सिर पर डंडे की मार से चोट आई है।