चांदी के रथ में प्रभु, हाथी पर तपस्वी और साफे में निकली महिलाएं

तुर्मास में 30 दिन बिना अन्न सिर्फ जल लेकर कठोर तपस्या करने वाली 15 वर्ष की नुपूर कोचर व परिवार की सुनीता कोचर का जैन समाज ने शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर इंदिरानगर से वरघोड़ा निकाला। वरघोड़े में चांदी के रथ में प्रभु व हाथी पर तपस्वी निकले। महिलाएं साफा पहनकर प्रभु भक्ति में लीन होकर नृत्य करते चल रही थीं।
वरघोड़ा मकोड़ियाआम में श्रीवर्धन परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ, जहां साध्वी शीलपूर्णा श्रीजी, चेतनप्रज्ञा श्रीजी व शीलर|ा श्रीजी की निश्रा में धर्मसभा हुई।