चार महीने पहले एक सड़क के जाे गड्‌ढे 11.50 लाख में भर जाते, अब खर्च होंगे 2.50 लाख ज्यादा

बारिश के कारण इंदौर रोड पर गड्‌ढे हो गए हैं और चूरी बिखरी हुई है।

इधर पुल की हालत खस्ता, अफसर बोले- ठेकेदार का गारंटी पीरियड खत्म, अब कराएंगे रिपेयरिंग

सिंहस्थ में बनाए पुल-पुलियाओं को मेंटेनेंस की जरूरत है। अधिकतर के सरफेस उखड़ने लगे हैं। अफसर तर्क दे रहे ठेकेदार का मेंटेनेंस पीरियड का वक्त खत्म हो चुका है। मेंटेनेंस विभाग को ही करवाना है लेकिन कब करवाएंगे, ये वे नहीं बता पा रहे हैं। सिंहस्थ में भीड़ प्रबंधन के लिए शहरभर में 235 करोड़ की लागत से 14 पुल बनाए थे। निर्माण एजेंसी लोनिवि की सेतु विंग थी। अनुबंध के तहत निर्माण के बाद तीन साल तक इनका मेंटेनेंस ठेकेदार को करना था। ये समयावधि समाप्त हो जाने से अब इनके मेंटेनेंस की जवाबदारी सेतु विंग के पास है।

मंगलनाथ मंदिर से सिद्धवट व भैरवगढ़ आने-जाने के लिए शिप्रा पर बने इस पुल के कोने पर ज्वाइंट के स्थान उखड़ने लगे हैं। बीच में जगह-जगह सरफेस उखड़ रहा है। गड्ढे बन रहे हैं। गड्‌ढों से बारिश में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

पहले सड़क की स्थिति…

चार माह पहले जब सड़क के मेंटेनेंस का एस्टीमेट तैयार किया था तो यहां 200 मीटर में सरफेस खराब था। 100 मीटर में अलग-अलग स्थानों पर गड्ढे हो गए थे। क्रेक भी आ गए थे।

बारिश के बाद स्थिति

बारिश के बाद अब सड़क में 300 मीटर में सरफेस खराब हो गया है। यहां 200 मीटर में अलग-अलग जगह गड्ढे हो गए हैं। वेदनगर के सामने की सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है।

और इधर शहर की सड़कों का ये कैसा मेंटेनेंस

इंदौर रोड का मेंटेनेंस रिस्क एंड कास्ट पर होगा


मेंटेनेंस कब होगा ये बताना मुश्किल 

Leave a Comment