- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, मस्तक पर हीरा जड़ित त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र और चंद्र के साथ भांग-चन्दन किया गया अर्पित
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
चिंतामन गणेश मंदिर में चैत्र महोत्सव की तैयारी शुरू, 27 मार्च से 17 अप्रैल तक होगा जत्रा का आयोजन
सार
विस्तार
उज्जैन में चिंतामन गणेश के मंदिर में चैत्र महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर में प्राचीन परंपरा अनुसार चैत्र मास के प्रत्येक बुधवार पर जत्रा का आयोजन होता है। इस साल भी प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर में चैत्र महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। 27 मार्च से 17 अप्रैल तक चैत्र महोत्सव का आयोजन होगा। परंपरा अनुसार चैत्र मास की चार जत्रा लगेगी।
मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार, चिंतामन गणेश मंदिर में चैत्र मास के प्रत्येक बुधवार पर जत्रा आयोजन होता है। इस बार चैत्र मास में चार बुधवार होने से चार जत्रा लगेगी। 27 मार्च को पहली, तीन अप्रैल को दूसरी, 10 अप्रैल को तीसरी तथा 17 अप्रैल को शाही जत्रा होगी। प्रत्येक जत्रा पर हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंचेंगे।
चैत्र मास की भीषण गर्मी में होने वाले इस आयोजन के लिए श्रद्धालुओं के पैर न जले, इसलिए परिसर में मेटिन बिछाई जाएगी। छांव के लिए शामियाने, शीतल पेयजल तथा बैरिकेडिंग आदि के इंतजाम होंगे। वर्तमान में मंदिर में रंगरोगन व साज-सज्जा का काम चल रहा है। मंदिर परिसर को पौराणिक स्वरूप में निखारने के लिए परिसर की दीवारों पर विभिन्न धर्म प्रसंगों पर आधारित चित्र बनवाए जा रहे हैं। मालवी शैली में धर्म प्रसंगों के चित्र भी दीवारों पर बनाए जा रहे हैं।