चेकिंग अभियान के तहत स्कूल बस के ड्राइवर के पास लायसेंस ही नहीं मिला

उज्जैन | चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को एक स्कूल बस में बड़ी व गंभीर गड़बड़ी पकड़ में आई। आरटीओ निरीक्षक योगेंद्र राणा इंदौर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने यहां 34 बसें चैक की। इनमें से यथार्थ स्कूल इंदौर की बस में जो गड़बड़ी मिली उसे देखकर वे चौंक पड़े। दरअसल चालक के पास लायसेंस नहीं था, न ही बस क्रमांक एमपी 13 पी 1097 का जिंदा फिटनेस था। इस लापरवाही पर संबंधित से 14 हजार रुपए वसूली की कार्रवाई की गई।

Leave a Comment