- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
जिला अस्पताल का मामला:टंकी में लीकेज की समस्या बताई तो पीएचई ने थमाया 80 हजार का बिल
जिला अस्पताल के चरक भवन में पानी की टंकी में पिछले कई दिनों से लीकेज हो रहा है। अस्पताल प्रशासन ने लीकेज की समस्या बताई तो लाेक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) ने 80 हजार रुपए का बिल थमा दिया है। इसे लेकर अब अस्पताल प्रशासन और पीएचई आमने-सामने है। मामला कलेक्टर के पास तक पहुंच गया है।
चरक भवन में पानी की टंकियां लगी है। टंकी से ही जुड़ी लाइन में कुछ खराबी आने की वजह से इसमें से लगातार पानी लीक हो रहा है। इससे अस्पताल भवन और आसपास भी पानी जमा हो रहा है। हाल ही में अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पीएचई को लीकेज की समस्या बताई तो पीएचई ने अस्पताल प्रशासन को 80 हजार रुपए का बिल दे दिया। बिल देखकर अस्पताल प्रशासन के अधिकारी भी चौंक गए। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि हम इस पानी का उपयोग ही नहीं करते तो फिर बिल क्यों चुकाएं।
अस्पताल प्रबंधन ने कहा पीएचई अफसर नहीं माने
अस्पताल प्रशासन का यह भी तर्क है कि इस राशि के लिए कोई अतिरिक्त बजट नहीं है। ऐसी स्थिति में इसका भुगतान कहां से करे। इस तर्क के बावजूद पीएचई के अधिकारी नहीं माने तो अस्पताल प्रशासन कलेक्टर के पास पहुंच गया। अस्पताल प्रशासन ने कलेक्टर को इस समस्या से अवगत कराते हुए लीकेज और पीएचई के बिल की जानकारी दी है।