जीआरपी ने पकड़े संदिग्ध ,कर सकता है बड़े मामले का खुलासा

ट्रेनों में लगातार हो रही चोरियों के चलते जीआरपी दबाव में है। अभी तक चोरी के एक भी मामले में आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है। ऐसे में जीआरपी ट्रेनों और शहर में संदिग्धों की तलाश कर रही है। बुधवार रात भी जीआपी ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसमें एक किन्नर भी है लेकिन अभी मामले में अधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन उनसे पूछताछ की जा रही है। जीआरपी को पकड़े गए संदिग्धों से किसी बड़े चोरी के खुलासे की उम्मीद है। ट्रेनों में यात्रियों के साथ चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

ट्रेनों में गश्त करने और स्टेशनों पर सर्चिंग अभियान चलाने के बावजूद भी जीआरपी इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगा सकी है। चोर ने जीआरपी की हालत पतली कर दी है। ऐसे में जीआरपी पर आरोपियों को पकडऩे का दबाव बढ़ता जा रहा है। बुधवार रात जीआरपी ने शहर से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसमें एक किन्नर भी शामिल है।

फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में जीआरपी ने अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा लेकिन सूत्र बताते हैं कि ट्रेनों में होने वाली चोरियों के संबंध में हिरासत में लिए लोगों से जीआरपी को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। आगामी दिनों में जीआरपी किसी बड़े मामला का खुलासा कर सकती है। हालांकि जीआरपी अधिकारी एवं कर्मचारी अधिकारिक रूप से कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

Leave a Comment