ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र आर्यमन महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे

ujjain

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र आर्यमन सिंधिया सोमवार को उज्जैन पहुंचे, यहाँ उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किये। बाबा महाकाल के दर्शन कर कहा, पिताजी एक बड़े मार्जिन से चुनाव जीते और जनता की आशाओं पर खरा उतरें।

नागरिक उड्डयन मंत्री और गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र आर्यमन दोपहर को दिल्ली से उज्जैन पहुंचे थे और सीधे महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने नंदी हाल से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और नंदी गृह में नंदी जी के कानों मे अपने मन की बात भी कही।

दर्शन के बाद बातचीत में युवराज आर्यमन सिंधिया ने कहां की उज्जैन से सिंधिया परिवार का पुराना नाता है। इसी कारण महाकाल मंदिर के विकास पर विशेष फोकस रहता है। महाकाल मंदिर में हुई आगजनी की घटना दुखद है।उन्होंने कहा कि मैं आज हादसे में घायल हुए पंडे पुजारियो से अस्पताल में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लूंगा। घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। यह बात बाबा महाकाल के दर्शन के बाद युवराज आर्यमन सिंधिया ने कही।

Leave a Comment