- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, मस्तक पर हीरा जड़ित त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र और चंद्र के साथ भांग-चन्दन किया गया अर्पित
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र आर्यमन महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र आर्यमन सिंधिया सोमवार को उज्जैन पहुंचे, यहाँ उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किये। बाबा महाकाल के दर्शन कर कहा, पिताजी एक बड़े मार्जिन से चुनाव जीते और जनता की आशाओं पर खरा उतरें।
नागरिक उड्डयन मंत्री और गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र आर्यमन दोपहर को दिल्ली से उज्जैन पहुंचे थे और सीधे महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने नंदी हाल से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और नंदी गृह में नंदी जी के कानों मे अपने मन की बात भी कही।
दर्शन के बाद बातचीत में युवराज आर्यमन सिंधिया ने कहां की उज्जैन से सिंधिया परिवार का पुराना नाता है। इसी कारण महाकाल मंदिर के विकास पर विशेष फोकस रहता है। महाकाल मंदिर में हुई आगजनी की घटना दुखद है।उन्होंने कहा कि मैं आज हादसे में घायल हुए पंडे पुजारियो से अस्पताल में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लूंगा। घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। यह बात बाबा महाकाल के दर्शन के बाद युवराज आर्यमन सिंधिया ने कही।