- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में मुन्ना भाई MBBS की गैंग सक्रिय! 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के पेपर 2 घंटे पहले लीक, सोशल मीडिया पर हुए वायरल; शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
झारखंड के दर्शनार्थियों से लूट करने वाले बदमाश तलवार और पिस्टल के साथ पकड़ाए, चोरी की 5 बाइक भी जब्त
नौ दिन पूर्व झारखंड के दर्शनार्थियों से गढ़कालिका क्षेत्र में हार-अंगूठी व पर्स लूटने वाले बदमाश अब डकैती की तैयारी में थे, उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांच बदमाशों का गिरोह पकड़ में आया तो उसने पांच बाइक जब्त हुई, जो चोरी की निकली। गुरुवार दोपहर पुलिस ने खुलासा किया। एडिशनल एसपी अमरेंद्रसिंह चौहान ने बताया जीवाजीगंज थाना प्रभारी मनीष मिश्र व एसआई प्रमोद भदौरिया ने बुधवार रात रामजर्नादन मंदिर के समीप खेत में घेराबंदी की।
मौके से महेश पिता जगदीश निवासी रतलाम, सचिन उर्फ अप्पू खोटा निवासी जूना सोमवारिया, करण मालवीय निवासी तिलकेश्वर, राहुल निवासी कमल कॉलोनी, सूरज निवासी जूना सोमवारिया को गिरफ्तार किया। इनसे एक देशी असली व एक नकली पिस्टल, चाकू और तलवार जब्त हुई है। आरोपी वाहन चोरी की वारदातों में भी लिप्त हैं, जिनसे जब्त हुई पांच बाइकों में दो माधवनगर थाना क्षेत्र से चुराना कबूला है। एएसपी सिंह ने बताया रतलाम निवासी आरोपी दुष्कर्म मामले में ताल की खारवा चौकी का एक साल से वांटेड है। संबंधित पुलिस थाना को भी सूचना दी गई है। तीन साल पूर्व कार्तिक मेला ग्राउंड में हुई ग्रामीण की हत्या में भी दो आरोपी लिप्त रह चुके हैं।
तिलकेश्वर निवासी करण मालवीय भी कई अपराधों में लिप्त है। उसका भाई अर्जुन मालवीय जेल में बंद है जो सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग संचालित करता है और उसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। पकड़ाए आरोपी की भी जेल में दोस्ती हुई थी। इसके बाद जब वे जेल से छूटे तो पहले गाड़ियां चुराई, फिर उक्त गाड़ियों की मदद से लूटपाट व अन्य अपराध करने लगे। पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।