- महाकाल मंदिर में अवैध दर्शन घोटाला: रितेश शर्मा न्यायिक हिरासत में, तीन नए नाम उजागर
- उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारी: 3 सड़कों के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 31.37 करोड़ रुपये होंगे खर्च
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू, और चंद्र अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
- भस्म आरती: पंचामृत से अभिषेक के बाद किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
ट्रेन पर चढ़े युवक ने किया भागने का प्रयास
:बुधवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन पर चढ़कर बिजली का तार छूने की कोशिश कर रहे युवक को आरपीएफ के अधिकारियों ने बमुश्किल नीचे उतारा और उसके परिजनों को सूचना दी। सुबह युवक के परिजन आरपीएफ थाने पहुंचे जहां से युवक ने दोबारा भागने का प्रयास किया। हालांकि आरपीएफ अधिकारियों ने उसे तुरंत दबोचा और पिता के सुपुर्द किया जिन्हें देखकर युवक बिलख पड़ा।
नंदकिशोर पिता रामेश्वर सोनी 35 वर्ष निवासी जयपुर कल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन पर चढ़कर बिजली के तार छूने की धमकी दे रहा था। आरपीएफ टीआई हर्ष चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने खासी मशक्कत के बाद युवक को ट्रेन से उतारा और थाने की लॉकअप में बंद कर परिजनों को सूचना दी। सुबह युवक के पिता रामेश्वर सोनी, ससुर मंगलचंद उज्जैन पहुंचे।
उन्होंने बताया कि नंदकिशोर की सोने-चांदी की दुकान है जहां पर भाई, पिता सभी मिलकर काम करते हैं। तीन माह पूर्व दुकान में 10 लाख की चोरी हो गई तभी से नंदकिशोर का दिमागी संतुलन बिगड़ गया था।
बुधवार सुबह नंदकिशोर अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ ससुराल पहुंचा और उन्हें छोड़कर गायब हो गया था। परिजन जयपुर में उसे ढूंढते रहे और रात 9 बजे पुलिस का फोन आया। रामेश्वर सोनी के अनुसार नंदकिशोर सोने चांदी का अच्छा कारीगर है। पूर्व में कभी ऐसी हरकतें नहीं की। सुबह परिजनों को देखने के बाद नंदकिशोर ने थाने से भागने का प्रयास किया जिसे आरपीएफ के जवानों ने पकड़ा और पिता के सुपुर्द किया जिन्हें देखकर नंदकिशोर बिलखने लगा।