- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
डेयरी में आदतन बदमाश ने की थी चोरी की वारदात
लैपटॉप के साथ पकड़ाया नशेड़ी, दोस्त हुआ फरार
उज्जैन। सिंधी कालोनी क्षेत्र स्थित डेयरी में पिछले माह अज्ञात बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लैपटॉप, डीवीआर व नगदी पर हाथ साफ किया था। नीलगंगा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर एक आदतन बदमाश को गिरफ्तार कर लैपटॉप बरामद किया है, जबकि उसका साथी फरार बताया जाता है। पुलिस ने बताया कि 17 जनवरी की रात अज्ञात बदमाश ने सिंधी कॉलोनी स्थित डेयरी में चोरी की वारदात करते हुए यहां से लैपटॉप, गल्ले में रखी चिल्लर और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर आदि सामान चोरी कर लिया था।
मामले में डेयरी संचालक संतोष ने चोरी का प्रकरण थाने में दर्ज कराया था तभी से बदमाश की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आदतन बदमाश राजा पिता अब्दुल खालिद 21 वर्ष निवासी चितेरा बाखल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर पुलिस ने राजा को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उससे चोरी का लेपटाप बरामद किया। राजा ने पुलिस को एक अन्य दोस्त के साथ चोरी करने की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है।
अन्य थानों में भी रिकार्ड
पुलिस ने बताया कि राजा आदतन बदमाश है चोरी के मामले में खाराकुआं, नीलगंगा थाने में पहले भी पकड़ा चुका है। वह नशा करने का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिये चोरी की वारदातें करता है।