- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
तालाब किनारे बनेगा औषधि उपवन, ट्री-गार्ड पर पौधे के गुण, संरक्षक का नाम भी लिखेंगे
सुभाष नगर तालाब पर औषधि उपवन बनाया जाएगा। इसमें बड़, पीपल, बरगद, नीम, गूलर, शीशम, अर्जुन, तुलसी, बकान, एलोवेरा जैसे औषधि पौधों का रोपण वरिष्ठजनों की स्मृति में कराया जाएगा। इनके संवर्धन का दायित्व भी पौधा रोपने को ही सौंपा जाएगा। श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल, सुभाष नगर रहवासी संघ व पतंजलि योगपीठ द्वारा उपवन विकसित किया जाएगा।
श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल के पीआरओ अनिमेष श्रीवास्तव ने बताया औषधि उपवन के निर्माण के लिए गत दिवस पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयसिंह दरबार की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जहां पर पौधों के संरक्षण के लिए लगाए जाने वाले ट्री-गार्ड पर उल्लेख होगा कि यह पौधे किसकी स्मृति में लगाए गए हैं, पौधे के संरक्षक कौन हैं, पौधे का नाम और इसके गुण व उपयोग क्या है। बैठक में पार्षद विजयसिंह दरबार, भावेशसिंह पंवार, आशीष भार्गव, दिलीप मोहने, विष्णु ठक्कर, धनंजय जैन, सरिता भटनागर, मनोरमा भटनागर, तृप्ति कौले, प्रिया आहूजा, उषा ठाकुर, विनीता गुप्ता, सुनीता लालवानी मौजूद थे।
कार्यशाला : 350 लोगों को फलदार पौधों का वितरण किया, रख-रखाव की जानकारी भी दी
उद्यानिकी विभाग कोठी रोड पर लायंस क्लब होलीसिटी व कृपा वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में ऐसे 350 लोगों को जामफल, नींबू, कटहल, सीताफल व पपीता के पौधे का वितरण किया जिनके पास इन पौधों को लगाने की जगह है। उद्यानिकी विभाग में हुए कार्यक्रम के संयोजक उमेश गुप्ता ने बताया उद्यानिकी अधीक्षक सुनील सिरसठ व टेक्निकल अधिकारी अनिता गोमे ने इन पौधों को रोपने से लेकर रख-रखाव तक की जानकारी तीन सत्रों में प्रदान की। लायंस अध्यक्ष अजेश कोठारी, भरत जैन, जयवंत दाभड़े, संजय व्यास, पीयूष चौहान मौजूद थे।
इंजीनियरिंग कॉलेज के कन्या छात्रावास परिसर में रोपे 251 पौधे, छात्राओं ने गोद लिए
शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के कन्या छात्रावास परिसर में रविवार को पौधारोपण किया गया। संस्था पतंग फाउंडेशन के तत्वावधान में सदस्यों व छात्राओं ने पीपल, जामुन, बिल्वपत्र, आम, अनार, आंवला, नीम, इमली, जामफल के पौधे रोपे। प्रत्येक पौधे को मौजूद छात्राओं ने गोद लेकर उनके संवर्धन और संरक्षण का संकल्प लिया।
यादव की स्मृति में पौधे रोपे
भाजपा के वरिष्ठ नेता भूरालाल यादव की स्मृति में कालिदास उद्यान में पौधारोपण व पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। अतिथि विधायक पारस जैन, विधायक डॉ. मोहन यादव, अनिल जैन कालूखेड़ा, निगम सभापति सोनू गहलोत थे।
कब्रिस्तान में रोपे 501 पौधे
इंतेजामिया कमेटी कब्रिस्तान मोहल्ला तलाई के तत्वावधान में तिलकेश्वर मंदिर के सामने स्थित कब्रिस्तान में शहर काजी खलीकुर्रेहमान के आतिथ्य में 501 पौधे रोपे गए। साथ ही उनकी परवरिश का संकल्प भी लिया गया।