- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर
रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र में महू नीमच हाईवे पर सरवड़ जमुनिया गांव के पास बुधवार सुबह बस-ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब पांच बजे की है। इंदौर तरफ से रतलाम की ओर आ रही बस सरवड़ के पास ट्रक से टकरा गई थी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक वाहन में चालक गाड़ी में फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घटना में जावरा रोड निवासी साबिर अब्बासी (55) और राजस्थान के भीलवाड़ निवासी रईस पठान (45 वर्ष) की मौत हुई है।
हादसे में 16 घायल
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे 16 घायलों में निकुंभ निवासी हीना गायरी (19), घोड़ाखेड़ा निवासी कल्पना सारंगदेव (22), महिपाल सिंह गौड़ (20), उदयपुर के रावतपुरा निवासी प्रताप सिंह राजपूत (32), नाहरपुरा उदयपुर निवासी प्रणवलाल मीणा (55), बड़ीसादड़ी निवासी भूरा सिंह मीणा (70), भीलवाड़ा निवासी हंसराज चौधरी (24), उदयपुर निवासी शंभू गुर्जर (24), निकुंभ निवासी रामचंद्र खटीक (35), सुरेश खटीक (55), नीमच निवासी हितेश करेला (42), दीपक गुर्जर (22), भीलवाड़ा जगदीश जाट (32), सांवरिया जी निवासी रामलाल (28), सोनई भीलवाड़ा निवासी गोपाल ओझा (30), पाली निवासी राम मेघवाल (28), मनसा भीलवाड़ा निवासी गोपालनाथ (20) शामिल हैं।