दिल्ली में आपदा प्रबंधन की कार्यशाला में उज्जैन के लिए भी प्रशिक्षण

दिल्ली में आपदा प्रबंधन के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला होने जा रही है। जिसमें 61 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। तीन से पांच नवंबर तक चलने वाली कार्यशाला में शामिल होने के लिए नगर निगम से उपायुक्त एसएन मिश्रा रवाना हुए है। इस कार्यशाला में उज्जैन में आपदा की स्थिति में प्रबंधन के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा और मार्गदर्शन किया जाएगा।
शर्मा को स्मार्ट सिटी सीईओ बनाए जाने पर सूर्यवंशी को सौंपी एडीएम की जिम्मेदारी

कलेक्टर संकेत भोंडवे ने अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को एडीएम की जिम्मेदारी सौंप दी है। सूर्यवंशी से पहले एडीएम रहे अवधेश शर्मा को शासन द्वारा र्स्माट सिटी का सीईओ बनाए जाने से इस जिम्मेदारी को लेकर फेरबदल हुआ है। सूर्यवंशी अब प्रशासन की तरफ से कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम भी देखेंगे।

Leave a Comment