देवास रोड होगा फोरलेन, साढ़े पांच मीटर की सड़क 14 मीटर चौड़ी होगी

उज्जैन :- उज्जैन से देवास और उज्जैन से बड़नगर होते हुए बदनावर तक का मार्ग फोरलेन होगा। एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया) इसका निर्माण करेगा। दोनों मार्ग का एक ही टेंडर होगा। तीन साल में मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा। देवास रोड पर शहरी सीमा से बाहर नागझिरी के आगे से देवास तक का मार्ग अभी इंटरमिडिएट लेन जो कि साढ़े पांच मीटर है, फोरलेन होने पर 14 मीटर चौड़ा होगा। उज्जैन-बड़नगर-बदनावर मार्ग भी इतना ही चौड़ा होगा। उज्जैन से बदनावर 60 किमी और उज्जैन से देवास 35 तक के मार्ग के फोरलेन होने से राहगीरों को आवागमन में आसानी होगी। उज्जैन से भोपाल तक फोरलेन की सुविधा मिल सकेगी। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में डीपीआर के टेंडर की तैयारी हो गई है। टेंडर होने के बाद योजना का काम शुरू किया जाएगा।

आगर-झालावाड़ की डीपीआर का टेंडर जल्द

134 किमी में उज्जैन से झालावाड़ को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग आगर रोड को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। इसकी डीपीआर का टेंडर किया जा रहा है। आगर रोड पर खिलचीपुर से मार्ग का निर्माण शुरू होगा, जो कि कोटा होते हुए झालावाड़ तक बनेगा। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि बढ़ते यातायात एवं दुर्घटनाओं को देखते हुए आगर रोड को प्राथमिकता में लिया है। बीओटी (बिल्ड, ऑपरेट एंड ट्रांसफर) के तहत इसका निर्माण होगा। बुरहानपुर से उज्जैन वाया कोटा व झालावाड़ तक यह मार्ग बनाया जाएगा। टेंडर होने के बाद तीन साल में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।

फोरलेन से यह होगा फायदा

* वाहन चालकों को आवागमन में आसानी होगी।

* सड़क चौड़ी होने से दुर्घटनाओं से बचाव होगा।

* निर्माण से कम समय में ही दूरी तय हो सकेगी।

* वाहनों से जाम लगने की स्थिति नहीं बनेगी।

* सेंट्रल लाइटिंग से रात में सुविधा।

इंदौर व उज्जैन में सात मार्ग

एनएचएआई के मैनेजर रवींद्र गुप्ता ने बताया इंदौर-उज्जैन में नेशनल हाईवे सात मार्ग बनाएगा, जिसमें देवास से उज्जैन होते हुए बड़नगर व बदनावर तथा उज्जैन से झालावाड़ तक के मार्ग को फोरलेन किया जाएगा। इनकी डीपीआर के टेंडर की तैयारी है। देवास व बड़नगर रोड का एक ही टेंडर किया जाएगा। तीन साल में निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

दो मीटर का डिवाइडर बनेगा, उसमें पौधारोपण और सेंट्रल लाइटिंग होगी

Leave a Comment