नए साल के बिजली बिल में जुड़कर आएगी बकाया राशि

75 हजार उपभोक्ताओं पर कंपनी का 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया…

समाधान योजना में शहर के 35  हजार लोगों ने करवाया है पंजीयन

उज्जैन।नए साल में बिजली उपभोक्ताओं को जहां बकाया बिल पर छूट की राहत मिलने वाली है। वहीं जिन्होंने समाधान योजना में छूट के लिए आवेदन नहीं दिया है। उनके यहां बकाया राशि जनवरी के बिल में जुड़कर आएगी। ऐसे में स्वाभाविक है कि नए साल में करीब 75 हजार उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा। जिनसे बिजजी कंपनी की एक करोड़ रुपए से ज्यादा की लेनदारी हैं।

दरअसल, अब बिजली कम्पनी अगस्त 2020 का लगभग 1.24 करोड़ बकाया रुपया वसूलना चाहती है। इस राशि के लिए समाधान योजना के रुप में छूट के विकल्प भी दिए गए थे। कंपनी ने एक किलोवाट भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं से 15 दिसंबर तक आवेदन बुलाए थे। इसके लिए जगह-जगह शिविर भी लगाए गए, लेकिन बड़ी संख्या में लोग आवेदन करने ही नहीं पहुंचे। जबकि कंपनी ने अपने स्तर पर उपभोक्ताओं को मोबाइल पर संदेश और नोटिस भेजकर इसकी जानकारी दी गई थी। अब कंपनी ने आवेदन करने वालों को तो छूट दे ही रही है, लेकिन जिन्होंने आवेदन नहीं किया था। अब तक उन्हें कोई भी छूट देने का निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में कम्पनी सभी ७५ हजार बकायादारों से वसूली कर पाएगी। जिन्होंने आवेदन नहीं किया है उनके बिजली बिल में राशि जोडऩे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि नए साल से उपभोक्ताओं के पास बिल पहुंचना शुरू हो जाए।

यह है मामला

कोरोना की पहली लहर के दौरान लाकडाउन लगाया गया था जिसके कारण लोगों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ। सरकार के फरमान पर कंपनियों को 31 अगस्त 2020 के पूर्व का बकाया बिल वसूलने पर रोक लगा दी गई। हाल ही में बकाया राशि को वसूलने के लिए विकल्प तय किए गए थे। इसमें उपभोक्ताओं को छूट दी गई थी। जिसके लिए 15 दिसम्बर तक छूट का विकल्प चुनने के लिए आवेदन बुलाए गए थे। इस दौरान नए और पुराने शहर के महज ३५ हजार उपभोक्ताओं के ही आवेदन आए है।

इनका कहना है: समाधान योजना के तहत एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूलने के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन बुलाए थे, उन्हें छूट की सूची में शामिल कर लिया गया है, लेकिन जिन उपभोक्ताओं ने समाधान योजना में आवेदन नहीं किया और छूट का लाभ नहीं लिया हैं। उनके बिलों में बकाया राशि नए साल से जोड़ कर दी जाएगी।
– राजीव पटेल, कार्यपालन यंत्री

Leave a Comment