पांच जगह कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाएंगे चकोर पार्क में अब प्रवेश पर 15 रु. शुल्क

शहर में पांच जगह पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। चकोर पार्क में प्रवेश के लिए अब 15 रुपए देने होंगे। इसके अलावा छत्रीचौक की पानी की टंकी के साथ डिस्पेंसरी को भी तोड़ा जाएगा। इन प्रस्तावों को नगर निगम में गुरुवार को हुए साधारण सम्मेलन में स्वीकृति मिल गई। इसमें वर्ष 2020-21 का बजट भी पारित हुआ। सम्मेलन में 75 मुख्य प्रस्तावों के साथ 18 अतिरिक्त प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। सुबह 11.30 बजे से शुरू हुआ सम्मेलन शाम 7 बजे तक चला।महापौर मीना जोनवाल ने बजट पढ़ा। अध्यक्षता सभापति सोनू गेहलोत ने की। शुरुआत प्रश्नोत्तरों से हुई। वार्ड 1 के पार्षद संजय कोरट ने कहा- वार्ड नं. 37 में जिम का सामान गायब हो गया है। पार्षद प्रेमलता बैंडवाल बोली-वार्ड के लोग हम पर चोरी का इल्जाम लगाते हैं। सम्मेलन के आखिरी में सहायक आयुक्त सुबोध जैन ने कहा-सामान मिल गया है। पार्षद संतोष व्यास ने पार्श्वनाथ सिटी के डेवलपर्स और निगम अफसरों पर एफआईआर की बात उठाई। उन्होंने कहा-कॉलोनी में अब तब ट्रांसफार्मर नहीं है। सभापति ने इसके लिए एक करोड़ रुपए का प्रावधान रखा। सांसद प्रतिनिधि शिवेंद्र तिवारी बोले-पार्श्वनाथ सिटी चार सेक्टर में बसी है लेकिन हर बार केवल तीन सेक्टर में ही समस्याएं गिनाई जाती हैं। आयुक्त क्षितिज सिंघल ने कहा- गड़बड़ियां हैं तो कार्रवाई करेंगे। इस दौरान बजट पर बहस करने की जगह 18 अतिरिक्त प्रस्ताव रखने पर कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा किया और सभापति की आसंदी तक पहुंच गए। उन्होंने अध्यक्ष पर तानाशाही का आराेप लगाया।

 

स्मार्ट यूरिनल लगाएंगे

  • कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों में होने वाले व्यय को नवीन बजट में शामिल किया।
  • जलकर राजस्व में मार्च, अप्रैल, मई 20 में अधिभार राशि नहीं ली जाएगी।
  • भवन भाड़ा वसूली के तहत वसूल करने वाले ब्याज में छूट दी जाएगा।
  • चकोर पार्क में प्रवेश शुल्क 12 रु. के जगह जीएसटी के साथ 15 रु. किया।
  • नागझिरी व नीमनवासा देवासरोड पर पार्श्वनाथ सिटी काॅलोनी में बिजली व्यवस्था के लिए 1 करोड़ का प्रावधान।
  • वार्ड 10 उर्दूपुरा खिड़क के स्थान पर स्कूल बनाने के प्रस्ताव पर सहमति।
  • शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी कार्यालय/आवासीय परिसर/भवन/धार्मिक स्थलों/धर्मशालाओं/मैरीज गार्डन में सशुल्क सेनेटाइजेशन होगा।
  • वाहन पार्किंग शुल्क वसूली का ठेका 2020 से 2022 तक के दिए जाने संबंधी प्रस्ताव पर सहमति।
  • चकोर पार्क को निजी फर्म को 3 वर्ष की अवधि के लिए प्रबंधन और संचालन पर दिया जाएगा।
  • शहर के बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) आधार पर स्मार्ट यूरिनल स्थापित किए जाएंगे।
  • रीफाटक ब्रिज के नीचे खुली जमीन पर खड़े होने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूली के लिए न्यूनतम ठेका राशि को कम करेंगे।
  • पीएम आवास योजना के एएचपी घटक के तहत कानीपुरा, पंवासा और अलखधाम में कमर्शियल काॅम्पलेक्स बनाने और अधोसंरचना विकास के लिए टेंडर की स्वीकृति।
  • शहीद राजाभाऊ महाकाल बस स्टैंड देवास गेट और पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड नानाखेड़ा पर आने/जाने वाली बसों से वाहन पार्किंग शुल्क वसूली का ठेका दिया जाएगा।
  • बहादुरगंज के खाद ठिए की दुकानों, गोदामों को तोड़ा जाएगा।
  • सदावल ट्रीटमेंट प्लांट के तहत मछली पालन के लिए तालाब निजी हाथों में सौंपा जाएगा।

 

बड़े काम गिनवाए, जो चल रहे हैं

  • 9 उच्चस्तरीय पानी टंकियां।
  • सुदामा अनाज मार्केट में कमर्शियल दुकानें बनाना।
  • कार्तिक मेला विकास कार्य।
  • बुधवारिया हाट बाजार।
  • पूरे शहर में सीवरेज कार्य।
  • पुरुषोत्तम सागर विकास कार्य।
  • गंधर्व सागर विकास कार्य।
  • मक्सी रोड अटल द्वार।
  • पीएम आवास में कानीपुरा, मंछामन में मल्टी निर्माण।

Leave a Comment