पीएम आवास योजना के रूपए निकाले, लेकिन नहीं बनाए मकान, नोटिस जारी

उज्जैन । जिला पंचायत के अमले ने अंचल के ऐसे 10 हितग्राहियों को चिह्नित किया है जिन्होंने पीएम आवास योजना की राशि तो निकाल ली लेकिन मकान निर्माण नहीं करवा रहे हैं।

बीते दिनों वर्कशॉप में कलेक्टर संकेत भोंडवे ने सरपंचों से चर्चा में कहा था वे अपने-अपने क्षेत्रों के ऐसे हितग्राहियों की सूची मुहैया करवाएं जिन्होंने आवास के लिए रुपए तो निकाले लेकिन निर्माण नहीं कर रहे हैं। एक भी सरपंच ने जानकारी अफसरों तक नहीं पहुंचाई, बचते रहे। इस बीच कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ संदीप जीआर ने ही सभी सीईओ व सचिवों के माध्यम से गांवों में दस्तावेजों की पड़ताल करवाई तो 10 प्रकरणों में गड़बड़ी सामने आई। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हालांकि इन हितग्राहियों को नोटिस देने के साथ सूचित भी करवा दिया है कि यदि वे निर्माण शुरू नहीं करेंगे तो कड़ी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। एफआईआर भी दर्ज हो सकती हैं।

Leave a Comment