- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के जवानों को किया नमन
Ujjain News: वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि, युवाओं ने किया रक्तदान
उज्जैन। 14 फरवरी के दिन पुलवामा में देश के वीर जवानों को साजिश पूर्ण तरीके से सेना की गाडिय़ों में विस्फोट लगाकर मार दिया गया था। शहरवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया। चित्रों के समक्ष दीप आरती की गई तथा रक्तदान शिविर भी लगाए गए।
श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
हमले में शहीद हुए 45 भारतीय जवानों की याद में महाकाल ग्रुप द्वारा टॉवर चौक पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 62 यूनिट रक्तदान युवक-युवतियों ने किया। कार्यक्रम संयोजक महावीर ललावत ने बताया ‘एक दिन देश के नामÓ का आयोजन सांसद अनिल फिरोजिया, महामंडलेश्वर शैलेषानंद, मोहन यादव, राजेश जारवाल के आतिथ्य में हुआ। डॉ. अंबेडकर प्रतिमा के समीप रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर ललावत के साथ ही इस मौके पर सचिन वर्मा, धर्मेन्द्र सिसौदिया, संजय माली, संजय खटिक, रवि बामने, लालू तिलवे, शैलेन्द्र गोमे आदि मौजूद रहे।
शहीद पार्क पर पुष्पांजलि अर्पित
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीद पार्क पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं 2 मिनट का मौन रखा गया। सचिव पंकज जायसवाल एवं उप संयोजक हाजी फजल बैग ने बताया शहीद हुए सैनिकों की शहादत को नमन करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविद सादिक मंसूरी, चेतन ठक्कर, संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी, धर्मेंद्र राठौर, गुलरेज गोरी, समीर खान, शरीफ खान, रिजवान खान, संजय जोगी, हाजी मुजफ्फर हुसैन, शिक्षाविद इरफानुल्लाह, हाजी इकबाल हुसैन आदि मौजूद थे।
शहीदों के लिए रखा मौन
शहीद भारतीय जवानों को तुषार नवजवान फेडरेशन ग्रुप द्वारा पुष्पों श्रद्धांजलि से दी गई। यह कार्यक्रम शहीद पार्क पर शुक्रवार सुबह किया गया। ग्रुप अध्यक्ष डॉ. गौरव पेड़वा ने बताया कार्यक्रम में नरेंद्रकुमार पेड़वा, दीपक बेलानी, धीरज मुराड़े, डॉ. मेघा पेड़वा, महेंद्र बैरागी, राजेन्द्र पेड़वा, मोड़सिंग गुर्जर, सौरभ बेलानी, सुनील ललावत, हेमंत अंधेरिया, मनीष बैरागी, दीपक कुवाल, संतोष मेहर आदि ने 2 मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
राजपूत करणी सेना ने जलाए कैंडल
शहीद पार्क पर कैंडल जलाकर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। शुक्रवार रात राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने जयकारे लगाए और कैंडल जलाकर वीर जवानों को याद किया।