- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
प्राचार्य कक्ष से चोरी करने वाला गिरफ्तार
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कक्ष से लाखों रुपए चोरी होने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने स्कूल में पढऩे वाले एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने रुपए चोरी करने के बाद अपने बैंक खाते में जमा करवा दिए थे। वहीं कुछ राशि उसने खर्च कर दी और कुछ लोगों को दे दी।
८ अगस्त २०१६ को माकड़ोन स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कक्ष की अलमारी में प्रभारी प्राचार्य मनोहरसिंह पिता शिवनारायण नागर ने ४,३६,८३० रुपए रख दिए थे। दोपहर तीन से चार बजे के बीच कोई व्यक्ति प्राचार्य कक्ष में घुसा और अलमारी में रखे रुपए चोरी करके ले गया। प्रभारी प्राचार्य मनोहरसिंह नागर की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही थी। पुलिस ने शंका के आधार पर पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने पर भी बैठाया। इसके बाद पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के बाद ग्राम सुचाई निवासी रोहित नामक युवक को हिरासत में लिया जो कि पूर्व में इसी स्कूल में पढ़ता था और ८ अगस्त को किसी काम से वह स्कूल आया था।
मौका पाकर प्राचार्य कक्ष में घुसकर अलमारी में रखे ४,३६,८३० रुपए निकालकर ले गया। रुपए चोरी करने के बाद रोहित ने इनमें से कुछ रुपए अपने बैंक खाते में जमा करवा दिए, जिन्हें पुलिस ने उसके बैंक खाते से निकलवा लिए हंै। जबकि अन्य रुपए बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।