- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
प्राॅपर्टी ब्रोकर हत्याकांड
नानाखेड़ा के अभिषेक नगर में हुई फ्रीगंज निवासी प्रापर्टी ब्रोकर कृष्णपालसिंह राठौड़ की हत्या का सोमवार दोपहर पुलिस ने खुलासा किया। बहादुरगंज निवासी मेडिकल व्यवसायी का पुत्र ही आरोपी निकला। उसने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने को लेकर हत्या करना स्वीकारा।
बहादुरगंज निवासी आयुष नागर 22 साल को पुलिस उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लेकर आई। उसने स्वीकारा किया कि कृष्णपाल से अक्टूबर 2019 में ही पहचान हुई थी। वह चामुंडा माता मंदिर के समीप मेडिकल पर शुगर व ब्लड प्रेशर की दवाई लेने आता था।
दवाई के करीब 15 हजार रुपए उधार थे। 14 फरवरी को इसीलिए तीन बार रुपए के लिए कृष्णपाल से बात हुई थी। रात 11 बजे फोन करने पर उसने कहा घर आ गया हूं, रुपए लेने आओ, मैं फ्रीगंज में गुरुद्वारे के समीप पहुंचा तो कृष्णपाल ने कहा रुपए देने वाली पार्टी नानाखेड़ा पर खड़ी है, चलो आते हैं। वह मेरे स्कूटर पर बैठ गया। इसके बाद हम कॉसमॉस मॉल के पास रुके। यहां से वह अभिषेकनगर स्थित मकान पर ले गया।
अंदर जाने के बाद किचन में कपड़े उतारकर आ गया। मैंने उससे कहा दादा ये क्या हरकत है, उसने चाकू निकाल मेरे भी कपड़े उतरवाए। मैं बहुत घबरा गया था, मेरे नग्न अवस्था में उसने मोबाइल से फोटो खींचे। इसके बाद चाकू अलमारी पर रख लाइट बंद कर दी। यह देख मैं बाहर भागा तो उसने मुझे पकड़ लिया।
मैंने अलमारी से चाकू उठाया और बचाव में वार करने लगा। उसे मारने में 15 इंच का चाकू भी मुड़ गया था। थोड़ी देर में कृष्णपाल जमीन पर गिर गया। मैंने लाइट चालू की तो देखा कि वह तड़प रहा था और उसके मोबाइल पर घर से लगातार फोन भी आ रहे थे। मैंने जल्दी से हाथ धोए।
फिर कपड़े पहनकर कृष्णपाल का मोबाइल उठाया और बाहर से घर का ताला लगाने के बाद सबसे पहले मुनिनगर तालाब में मोबाइल फेंका। घर पहुंचने के बाद परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। अगले दिन भी घर ही रहा, लेकिन जब पता चला कि पुलिस को उसकी हत्या के बारे में पता चल गया है तो मैं फरार होकर उत्तराखंड चला गया था। वापसी में मंदसौर के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आज तालाब में कराएंगे मोबाइल की खोजबीन
कृष्णपाल उर्फ छोटे ठाकुर की हत्या में जो कारण सामने आए उसके बाद पुलिस ने भी यह माना कि इस तरह की ब्लैकमेलिंग में लिप्त होगा। एडिशनल एसपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि मुनिनगर तालाब में आरोपी ने मृतक का मोबाइल फेंक दिया है। मंगलवार को तालाब में उसकी खोजबीन कराएगी जाएगी। मोबाइल मिलने पर उसका डेटा रिकवर करने का प्रयास भी किया जाएगा।
आरोपी चेन-अंगूठी नहीं ले गया, जांच होगी
नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर समेत आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले साइबर एक्सपर्ट निरीक्षक योगेंद्रसिंह सिसौदिया मृतक की सोने की चेन व अंगूठी का पता लगाएंगे। आरोपी का कहना है कि वह चेन व अंगूठी नहीं ले गया। ऐसे में मकान का ताला तोड़ हत्या की सबसे पहले सूचना देने वाले सलमान से भी पूछताछ होगी। एसआई तरुण कुरील ने बताया आरोपी का दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है।