फल और सब्जी मंडी बंद सड़कों पर आधी हुई भीड़

लॉकडाउन और कफ्र्यू का लोग पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं, हालांकि इसके पीछे आवश्यक सामग्री की ठीक से आपूर्ति न हो पाना भी एक कारण है।

वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा किराना, सब्जी, फल, दूध, दवाई को आवश्यक सामग्री की श्रेणी में लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित की थी, जिसके अंतर्गत डेयरियां बंद कर घर-घर दूध विक्रय करने, नगर निगम द्वारा जारी पास को गले में डालकर ठेले पर सब्जी विक्रय करने, नगर निगम की जैकेट पहनकर किराना सामग्री की होम डिलेवरी करना शामिल था।

शहर में कफ्र्यू और लॉकडाउन बढऩे के साथ ही अनेक व्यापारियों ने प्रशासन के नियमों को तांक पर रखकर व्यापार करना शुरू कर दिया। बुधवार तक शहर की स्थिति यह हो चुकी थी कि नगर निगम द्वारा पूरे शहर में सब्जी विक्रय के लिये जहां 150 ठेले वालों को पास जारी किये थे तो इनसे दो गुना से अधिक सब्जी और फल विक्रय के ठेले शहर में संचालित होने लगे। नगर निगम अधिकारियों ने इसकी जांच की तो पता चला कि लोगों ने नगर निगम के पास की कलर फोटोकॉपी कराई और उसमें अपना फोटो चिपकाकर नकली पास बना लिये और सब्जी व फल बेचना शुरू कर दिया।

दूसरा गंभीर मामला यह भी सामने आया कि जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन आर्डर लेने और होम डिलेवरी के आधार पर किराना दुकानें खोलने की अनुमति दी गई लेकिन अधिकांश किराना दुकान संचालकों द्वारा ऑनलाइन आर्डर लेने के बाद सामान पैक किया जा रहा है और आर्डर करने वालों को ही दुकान पर आकर सामान उठाकर घर ले जाने के लिये बाध्य किया जा रहा है।

 

शहर में ठेले चलने पर लगाया प्रतिबंध –

शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे, फर्जी तरीके से पास बनाकर शहर में सब्जी विक्रय करने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होने सहित अनेक कारणों के चलते प्रशासन द्वारा सब्जी और फल मंडी को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ ठेलों पर गली-मोहल्ले में सब्जी विक्रय भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इस निर्णय के पहले ही दिन चौंकाने वाली बात सामने आई। सुबह से सब्जी, फल आदि खरीदने के बहाने घरों से निकलने वालों की आधी से भी कम रह गई। मंडी व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों को मंडी पूरी तरह बंद करने के लिये आवेदन दिया था, यदि मंडी पहले ही बंद हो जाती तो शहर के हालात कुछ ओर हो सकते थे।

 

 

यह रहा फल और सब्जी मंडी का हाल- 

सब्जी मण्डी के मेन गेट के साथ ही उसके बाहर बेरिकेड्स लगाकर जंजीरों में ताले डालकर बेरिकेड्स बांध दिये गये। किसी भी व्यापारी, दलाल अथवा किसान को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। कर्मचारियों ने बताया कि व्यापारियों और किसानों को एक दिन पहले ही एसएमएस और फोन कर सूचना दे दी थी। कुछ किसान ही मण्डी आये जिन्हें वापस कर दिया गया। एक दिन पुरानी सब्जी का स्टाक अवश्य रखा था जिसे केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ भेजा जा रहा है।

 

 

फल मण्डी से ट्रक वापस लौटे- 

कृषि उपज मण्डी में पिछले कुछ दिनों से फल मण्डी का संचालन शुरू किया गया था। बुधवार को यहां अंगूर, संतरे और तरबूज से भरे ट्रक आकर खड़े हो गये। सुबह मण्डी प्रशासन द्वारा उक्त ट्रक संचालकों को अवगत कराया गया कि फल मण्डी अनिश्चितकाल के लिये बंद कर दी गई है तो फलों से भरे ट्रक वापस स्टोर के लिये रवाना हो गये।

 

 

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की वीडियोग्राफी –

एक ओर जहां शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर कई लोग लॉकडाउन और कफ्र्यू का उल्लंघन करते हुए दोपहिया वाहनों से शहर में यहां-वहां घूम रहे हैं। पुलिस इन्हें रोकती है तो यहीं लोग दवा लेने, दूध लेने के बहाने बनाते हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए अब पुलिस द्वारा अलग-अलग चौराहों पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

 

Leave a Comment