फूल-डोल चल समारोह में झूमने लगे लोग, उमड़ा आस्था का सैलाब

उज्जैन.  डोल ग्यारस के अवसर पर सोमवार रात आकर्षक झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकला। भक्तगण नाचते-गाते हुए सोलह सागर पहुंचे, जहां माता यशोदा और बाल गोपाल भगवान श्रीकृष्ण की आरती-पूजा की गई। फूलडोल चल समारोह में बैरवा समाज की विभिन्न इकाइयों के डोल अलग-अलग क्षेत्रों से निकाले गए। वहीं राष्ट्रीय व धार्मिक झांकियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। विभिन्न मोहल्लों व पंचायतों की राष्ट्रीय व धार्मिक विषयों पर आधारित रोशनी से झिलमिल झांकियां निहारने बड़ी संख्या में लोग उमड़े। टॉवर चौक पर विभिन्न संगठनों द्वारा निकाले गए अखाड़ों के खलिफाओं और झांकी निर्माताओं का सम्मान किया गया।

आम्बापुरा की झांकी प्रथम, किशनपुरा को द्वितीय पुरस्कार

श्रीरामभक्त मंडल के तत्वावधान में अशोक नगर फ्रीगंज से आरंभ हुए फूलडोल चल समारोह, झांकियों एवं खलिफाओं का साफा बांधकर, स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान आम्बापुरा की झांकी को प्रथम व किशनपुरा को द्वितीय तथा देसाईनगर की झांकी को तीसरा पुरस्कार दिया गया। समारोह में चंद्रभानसिंह चंदेल, राजा कालरा मौजूद रहे। इस दौरान मंडल के धर्मेंद्र गोईया, आशीष आठिया, गौरव दुबे, अजय बगोरिया, मनीष सूर्यवंशी, जीतू मालवीय, रूद्रपालसिंह चौहान, सुनील मौर्य आदि मौजूद रहे। गोईया ने बताया गणेशोत्सव में 11 सितंबर को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा तथा 13 सितंबर को गणपति विसर्जन धूमधाम के साथ किया जाएगा।

कृष्णपुरा से आरंभ हुआ चल समारोह

बैरवा समाज का फूलडोल चल समारोह कृष्णपुरा से प्रारंभ हुआ, जो अंकपात सोलह सागर पहुंचकर पूजन के बाद संपन्न हुआ। चल समारोह तीन बत्ती चौराहा, टॉवर, चामुंडा माता चौराहा से होता हुआ सोलह सागर पहुंचा। इसके अलावा किशनपुरा, आंबापुरा, अशोकनगर, पंवासा, हीरा मिल की चाल, हाथीपुरा, नारायणपुरा, बागपुरा, प्रकाशनगर, विष्णुपुरा आदि स्थानों से झिलमिलाती झांकियां, रास मंडलियों व अखाड़ों के साथ निकाली गई।

रातभर निकलीं आकर्षक झांकियां

अभा संयुक्त बैरवा महासभा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से डोल और आकर्षक झांकियां निकाली गई। रातभर ये सिलसिला चला। अध्यक्ष महंत बालीनाथ सरस्वती लालचंद गोमे ने बताया समाज के फूलडोल चल समारोह में अखाड़ों के खलीफाओं को सम्मानित किया गया। शहर में अनेक स्थानों पर पर मंच बनाकर पुष्पवर्षा कर अखाड़ों के उस्तादों को साफा बांध सम्मान किया गया।

लड्डू गोपाल को भेंट की ११ किलो की पुष्पमाला

बैरवा समाज द्वारा निकाले गए फूलडोल समारोह में तुषार नवजवान फेडरेशन ग्रुप की ओर से भव्य स्वागत किया व 11 किलो की पुष्पमाला भगवान लड्डू गोपालजी को अर्पित की गई। गौरव पेड़वा ने बताया इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री हरिनारायण बेरवा, नरेंद्र पेड़वा, सरपंच चुन्नीलाल ललावत, राजेश पेड़वा, पदमसिंह ललावत, दीपक कुवाल, ऋषभ पेड़वा आदि मौजूद थे।

Leave a Comment