विस्तार
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल का दरबार निराला है, जहां आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और यहां आने वाले दान ने तो अब तक रिकॉर्ड बनाया ही है, लेकिन अब मंदिर में विक्रय की जाने वाली भोग प्रसादी भी नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। नए साल के पहले दिन 1 जनवरी और 31 दिसंबर को महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए भक्त 60 लाख रुपये से अधिक की लड्डू प्रसादी साथ ले गए। इन दो दिन में 150 क्विंटल लड्डू प्रसादी की बिक्री। इस दौरान 11 लाख 50 हजार भक्त दर्शन के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे थे।

महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि 31 जनवरी को 3 लाख 50 हजार और 1 जनवरी को 8 लाख 50 हजार भक्तों ने महाकाल मंदिर आकर दर्शन किए। 35 घंटे तक मंदिर के अलग- अलग लड्डू प्रसादी के काउंटर खुले रहे। इन दो दिन के लिए मंदिर समिति ने कुल 200 क्विंटल लड्डू प्रसादी बनवाई थी। आपने बताया कि प्रसाद के लिए अलग-अलग वजन के पैकेट तैयार किए जाते हैं। इनमें 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और 1 किलो का पैकेट तैयार किया जाता है। याद रहे कि महाकालेश्वर मंदिर में समिति द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद (शुद्ध घी और बेसन से निर्मित) का विक्रय किया जाता है। प्रतिदिन 50 से 60 क्विंटल लड्डू बनता है। पर्व के दिन में अलग से बनाकर रख लिया जाता है।