बाल सम्प्रेषण गृह से भागे 6 नाबालिगों में से चार पकड़ाए

इनमें से 3 को नागझिरी क्षेत्र से व एक बालक को देवास बायपास से पकड़ लिया गया है जबकि दो बालकों की तलाश कर रहे हैं। पकड़ाये बालकों ने पुलिस को बताया कि सम्प्रेषणगृह के किचन से मिर्च पावडर चोरी किया था और भागने की योजना बनाने वाले दो बालक अभी फरार हैं। खास बात यह कि उक्त 6 बालक देवास थाना क्षेत्र के अपराधों में लिप्त थे।