- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
बिजली कंपनी की मनमानी:सब्जी बेचने वाली को 1 लाख 53 हजार 583 रुपए का बिल थमाया
बिजली कंपनी ने सब्जी बेचने वाली गरीब महिला को डेढ़ लाख से ज्यादा का बिल थमा दिया। महिला गुरुवार को एसडीएम के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी। उसके यहां पर कंपनी ने बिजली कनेक्शन भी काट दिया है। परिवार 8 दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर है। महिला पूर्व में बिल के 25000 रुपए जमा भी कर चुकी है। उसके बावजूद 1 लाख 53 हजार 583 का बिल जारी कर दिया गया। कांग्रेस ने गुरुवार को मक्सी रोड स्थित जोन कार्यालय का घेराव कर बढ़े हुए बिलों का विरोध किया। यहां मौजूद वाल्मीकि कॉलोनी घास मंडी निवासी सब्जी बेचने वाली सपना जायसवाल अधिकारियों के सामने रो पड़ी। उसने कहा सब्जी बेचकर परिवार पाल रही हूं, इतना बिल कैसे जमा कर पाऊंगी। पूर्व पार्षद माया त्रिवेदी महिला को एसडीएम कल्याणी पांडे के पास लेकर गई और समस्या से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों को भी बिल की प्रति दिखाई। महिला ने बताया पिछले लॉकडाउन से लेकर अब तक वह ₹25000 के बिल का भुगतान कर चुकी है।
पहले ₹200 रुपए बिल आता था, जिसका भुगतान लॉकडाउन से पहले तक उसने बराबर किया। उसके बाद रीडिंग नहीं होने से ₹75000 रुपए का बिल पहुंचा दिया गया और कनेक्शन भी काट दिया। ₹25000 रुपए का भुगतान कर लाइट चालू करवाई। उसके बाद फिर कनेक्शन काट दिया। कांग्रेस नेत्री त्रिवेदी ने बताया पिछले 2 साल का बिल भी ₹200 रुपए महीने के हिसाब से जोड़ा जाए तो पेनल्टी सहित ₹5000 से अधिक का नहीं होता।
महिला फुटपाथ पर सब्जी का ठेला लगाती है, जो 1 साल में ₹25000 रुपए जमा कर चुकी है। वह 8000 रुपए का पूर्व में भुगतान भी कर चुकी है। महिला बिल ज्यादा आने की समस्या बताते हुए रोने लगी, जिसे समझाइश दी गई।
गरीब लोगों के बिजली कनेक्शन खुद जोड़ देंगे
कांग्रेस नेताओं ने चेताया कि ऐसे मामलों में अधिकारी संज्ञान लेकर बिजली कनेक्शन काट लोगों को डरा रहे कंपनी के कर्मचारियों पर अंकुश लगाएं तथा बिलों में सुधार कर आम जनता को राहत दी जाए। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने अधिकारियों को चेताया कि गरीब लोगों को बिल के नाम पर परेशान करना बंद नहीं किया तो वे कानून हाथ में लेकर कटे हुए बिजली कनेक्शन जोड़ेगी। इधर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बिल की जांच की जा रही है। त्रुटिवश महिला को ज्यादा राशि का बिल जारी होना पाया तो बिल में सुधार करने के साथ ही कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।
बिजली बिलों के विरोध में जोन कार्यालय का घेराव
बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को मक्सी रोड स्थित जोन कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस नेता जोन के गेट पर धरने पर बैठ गए। बिजली बिलों में तत्काल सुधार करने और जिनके कनेक्शन काटे हैं, उन्हें तत्काल जोड़ने की मांग की। आरोप लगाया कि कंपनी की ओर से लोगों को मनमानी यूनिट के बिल जारी किए गए हैं।
बिल जमा नहीं करने पर के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में कांग्रेसजन मक्सी रोड स्थित जोन कार्यालय पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन किया। इधर बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने चैनल बंद कर दिया था ताकि कांग्रेस के नेता कार्यालय में नहीं घुस पाए। बाद में ताला भी लगाया।
निजीकरण के विरोध में बिजली कार्यों का बहिष्कार : कल बिजली बंद हुई तो सुधार के लिए नहीं पहुंचेंगी मेंटेनेंस टीमें, अंधेरे में रहना पड़ सकता
शनिवार को बिजली बंद हुई तो सुधार करने के लिए बिजली कंपनी की मेंटेनेंस टीमें नहीं पहुंचेंगी। ऐसे में लोगों को अंधेरे में रहना पड़ सकता है। बिजली बिलों में सुधार भी नहीं होगा और बिल भी जमा नहीं किए जाएंगे। बिजली के निजीकरण के विरोध में बिजली अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा सभी बिजली कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। ऐसे में उज्जैन की बिजली सप्लाई प्रभावित हो सकती है और बिजली बंद होने पर चालू भी नहीं की जाएगी।
विद्युत अधिनियम-2021 विरोध में धरना दिया जाएगा। 7 अगस्त को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली संबंधी कोई सेवा नहीं दी जाएगी। फ्यूज ऑफ कॉल अटेंड नहीं करेंगे। फीडर से सप्लाई बंद होने पर सुधार कार्य नहीं करेंगे। जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की बिजली बंद होने पर जरूर सुधारेंगे, बाकी सुधार कार्य बंद रहेंगे।