विस्तार
बीकानेर से शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए उज्जैन पहुंची। जहां इस रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और टावर चौक पर एक कार्यक्रम के दौरान उज्जैन की पावन मिट्टी और माँ शिप्रा का जल रथ यात्रा के साथ चल रहे डॉ विवेक उपाध्याय, तिलक दुबे, सद्गुरु तिवारी, शांतनु शुक्ला और अन्य साधु संतों को भेंट किया। यात्रा संयोजक महेश परयानी ने जानकारी देते बताया कि अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व श्री तुलसी पीठाधीश्वर पद्म भूषण जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज के द्वारा हनुमान सेवा ट्रस्ट के माध्यम से एक भव्य रथ यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है। जोकि बीकानेर से होते हुए उज्जैन पहुंची। जहां यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
बीकानेर से यात्रा को किया गया था रवाना
श्री परयानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 नवंबर 2024 को जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के द्वारा बीकानेर से इस यात्रा को ध्वज दिखाकर रवाना किया गया था। जिसके बाद यह यात्रा हरिद्वार, गाजियाबाद, मथुरा और भोपाल से होते हुए उज्जैन पहुंची। उज्जैन में इस यात्रा का स्वागत उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ मोहन यादव, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अखिलेश कुमार पांडे, महापौर मुकेश टटवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता और संत सत्कार समिति के प्रमुख प्रकाश चित्तौड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
साधु संतों का किया गया स्वागत
जिन्होंने पहले अमृत रथ यात्रा के साथ चल रहे। साधु संतों का स्वागत सम्मान किया और उसके बाद मां शिप्रा के जल के साथ उज्जैन की पावन माटी को साधु संतों को भेंट किया गया। अमृत महोत्सव रथ यात्रा की उज्जैन में जिम्मेदारी संभाल रहे समाजसेवी गोपाल बलवानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनो ने रथ का पूजन अर्चन कर महाआरती की। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
22 जनवरी हमारे लिए गौरव का दिन
अमृत महोत्सव रथ यात्रा के दौरान उपस्थित साधु-संतों और उपस्थितजनों ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि 22 जनवरी 2024 हमारे लिए गौरव का दिन है, क्योंकि इस दिन के लिए हमें सालों का संघर्ष करना पड़ा। जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के जन्मदिन के पहले देशभर में यह यात्रा अमृत महोत्सव रथ यात्रा के रूप में निकाली जा रही है, जिसे निकालने का मुख्य उद्देश्य देशभर के 75 प्रमुख तीर्थस्थलों की पावन मिट्टी और जल का एकत्रिकरण करना है।