- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
बेटे के फोन पर पहुंची पुलिस पर हमला करके भागा पिता; रातभर ढूंढती रही पुलिस
उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम बोलासा के रमेश बालूजी (50) मंगलवार को शराब के नशे में परिवार के साथ मारपीट कर रहा था। तभी उसके बेटे ने रात को 100 डायल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस को देखते ही रमेश उन पर हमला करने लगा। इससे एक जवान ओमप्रकाश यादव को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है।
मंगलवार की रात को नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोलासा निवासी रमेश(50) पिता बालूजी शराब के नशे में परिवार के साथ मारपीट कर रहा था। तभी रमेश के बेटे ने रात 9 बजे 100 डायल कर मदद के लिए पुलिस को बुला लिया।
पुलिस को देखते ही रमेश ने लोहे की रॉड से पुलिस की गाड़ी के कांच फोड़ दिये। इससे गाड़ी में बैठे जवान ओमप्रकाश यादव को मामूली चोटें आईं। उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
पुलिस ने रमेश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर गांव से भाग गया। देर रात तक ढूंढने के बाद पुलिस बुधवार को भी रमेश की तलाश करने बोलासा गांव पहुंची, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाए। नरवर थाना टीआई राम मूर्ति शाक्य ने बताया कि रमेश पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।