बेहतर सुविधाएं:चरक को कायाकल्प अवाॅर्ड, इनामी राशि से अस्पताल में वाटर कूलर; एसी लगाएंगे

  • मुख्यमंत्री ने सिविल सर्जन व एनक्यूएएस की प्रभारी को दिया अवार्ड
  • व्यवस्थाओं में और सुधार किया जाएगा ताकि 50 लाख का इनाम मिल सके

अब स्वास्थ्य सेवाओं में उज्जैन दो कदम आगे बढ़ गया है। जिला व चरक अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं में इजाफा होने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा दिए जाने के लिए सोमवार को अस्पताल प्रशासन को सोमवार को कायाकल्प अवाॅर्ड मिला है। नेशनल क्वालिटी स्टेंडर्ड की टीम ने जिला व चरक अस्पताल में पिछले दिनों निरीक्षण कर ओटी से लेकर वार्डों की व्यवस्था देखी थी। यहां की व्यवस्थाओं के आधार पर जिला अस्पताल को अवाॅर्ड के लिए चुना गया।

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा व एनक्यूएएस की प्रभारी व चरक अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.संगीता पलसानिया काे अवार्ड प्रदान किया। इनामी राशि का उपयोग मरीजों की सुविधाओं किया जाएगा। डॉ. वर्मा व डॉ. पलसानिया ने बताया पूर्व के करीब 20 लाख और अभी मिले तीन लाख रुपए अस्पताल की व्यवस्थाओं पर खर्च किए जाएंगे। इसमें अस्पताल में वाटर कूलर व एसी लगाए जाएंगे और जिन वार्डों में टीवी या कैमरे नहीं है, वहां पर टीवी व कैमरे लगाए जाएंगे। व्यवस्थाओं में और सुधार किया जाएगा ताकि 50 लाख का इनाम मिल सके।

इंफेक्शन मुक्त चिकित्सा के सर्वाधिक नंबर मिले

एनक्यूएएस के राज्य स्तरीय दल ने दिसंबर-2021 में अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था और व्यवस्थाओं के आधार पर नंबर दिए थे। राज्य स्तरीय दल की जांच में इंफेक्शन मुक्त चिकित्सा अस्पताल में पाई जाने पर सर्वाधिक नंबर दिए गए। जिसके आधार पर उज्जैन को यह पुरस्कार मिला है।

Leave a Comment