- भस्म आरती: भगवान का अभिषेक कर सूखे मेवे, सिंदूर, आभूषण से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर में अवैध दर्शन घोटाला: रितेश शर्मा न्यायिक हिरासत में, तीन नए नाम उजागर
- उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारी: 3 सड़कों के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 31.37 करोड़ रुपये होंगे खर्च
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू, और चंद्र अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
मंत्री ने कहा- उज्जैन में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क, डाक्टर बोले, अतिक्रमण हटाएं
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने शहर के चिकित्सकों के साथ संवाद किया। उन्होंने शहर के विकास की योजनाएं सांझा की और चिकित्सकों से सुझाव मांगे। ज्यादातर चिकित्सकों ने एक मत से कहा कि फ्रीगंज क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करें और पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए बेसमेंट पार्किंग की अनुमति को आसानी से दिलाना सुनिश्चित कराएं।
संवाद कार्यक्रम यहां के एक होटल में हुआ था। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश में चार मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना करने की योजना बनाई है। अच्छी बात यह है कि इसमें उज्जैन शहर का नाम शामिल है। मेडिकल डिवाइस पार्क बनने से बड़े पैमाने पर सहायक उद्योग भी स्थापित किए जाएंगे। उज्जैन में वाणिज्य दूतावास भी खुलेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यहां मेडिकल डिवाइस और इक्विपमेंट निर्मित किए जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार के द्वारा अस्पताल निर्माण पर सब्सिडी भी दी जा रही है। उज्जैन, पूरे देश के केंद्र में है। आने वाले समय में दो नेशनल हाईवे यहां से गुजरेंगे। हवाई पट्टी को विस्तारित कर एयरपोर्ट बनाने की तैयारी प्रक्रिया में है। रेल यातायात का भी विस्तार होगा। देवास के अमलतास के बीच फोरलेन बनाया जा रहा है। इससे इंदौर का फासला 15 किलोमीटर का कम हो जाएगा। चिंतामण से लेकोडा होते हुए हातोद से इंदौर एयरपोर्ट जाने का मार्ग भी बनाने की तैयारी है। उज्जैन में विकास की बहुत संभावनाएं हैं। चिकित्सकों ने शहर में पार्किंग की समस्या का मुद्दा मंत्री से साझा किया। कहा कि बेसमेंट पार्किंग की परमिशन आसानी से मिले, यह सुनिश्चित कराइये। फ्रीगंज से अतिक्रमण हटाने को सतत कार्रवाई कराइये। डाक्टर प्रोटेक्शन एक्ट और सुदृढ़ किए जाने, आगर रोड का विकास किए जाने, अस्पतालों के आसपास डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, न्यूरो सर्जरी के मरीजों के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान मद के अंतर्गत अनुदान बढ़ाए जाने और वृद्ध मरीजों के लिए शासन की ओर से और अधिक सुविधाएं मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया।