- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
महाकाल अन्नक्षेत्र में दान कर पुण्य प्राप्त करें । देश-विदेश के भक्त दान व खाद्य सामग्री देने में पीछे नहीं
देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु भक्तजन उज्जैन में आकर भगवान महाकाल के दर्शन करते हैं। प्रतिदिन श्रद्धालुओं एवं भक्तों को नि:शुल्क भोजन प्रसादी महाकाल धर्मशाला में अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन कराई जाती है। अन्नक्षेत्र में देश के ही नहीं विदेशी भक्त भी दान व खाद्य सामग्री देने में पीछे नहीं हटते हैं। गत दिनों सिंगापुर के श्र सिद्धार्थ पुराणिक के पिता की स्मृति में 15 हजार रूपये की खाद्य सामग्री भोजन प्रसादी के लिये अन्नक्षेत्र में उपलब्ध करवाई गई। इसी प्रकार अमेरिका की हीरो फाइनक्रॉप लिमिटेड के द्वारा बैंक ऑफ अमेरिका के नाम से 25 हजार रूपये का चैक प्राप्त हुआ। महाकाल अन्नक्षेत्र में दुबई, कनाडा, यूएई आदि देशों के भक्त श्रद्धालुओं ने भी दान उपलब्ध करवाया गया है।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक रजनीश कसेरा एवं सहायक प्रशासक एसपी दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल अन्नक्षेत्र में कोई भी भक्त अपनी शादी की सालगिरह, जन्मदिन, पुण्यतिथि पर नगद राशि या भोजन प्रसादी की सामग्री भेंट कर सकते हैं। अन्नक्षेत्र में एक दिन नि:शुल्क भोजन प्रसादी के लिये 25 हजार रूपये दानस्वरूप राशि या चेक या खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा सकते हैं। अन्नक्षेत्र में कोई भी दानदाता खाद्य सामग्री या नगद राशि या चेक भेंट कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। भोजन प्रसादी के नि:शुल्क कूपन महाकाल धर्मशाला, पं.सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर के प्रांगण में स्थित अनादिकल्पेश्वर महादेव के समीप बने काउंटर से प्राप्त कर भोजन प्रसादी कर सकते हैं। अन्नक्षेत्र में नि:शुल्क भोजन प्रसादी प्रात: 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक और शाम 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक श्रद्धालु कर सकते हैं। विशेष अवसरों पर भीड़ होने पर कूपन वितरण काउंटर पर कुछ समय के लिये रोक भी लगाई जाती है। अन्नक्षेत्र में बैठने की क्षमता एक समय में लगभग 110 लोग नि:शुल्क भोजन कर सकते हैं।
प्रशासक एवं सहायक प्रशासक ने बताया कि महाकाल अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 1200 से 2000 तक दर्शनार्थी नि:शुल्क भोजन करते हैं। प्रतिमाह अन्नक्षेत्र में लगभग 45000 दर्शनार्थी नि:शुल्क भोजन करते हैं। इस प्रकार औसत एक वर्ष में 5 लाख 50 हजार दर्शनार्थी नि:शुल्क भोजन ग्रहण करते हैं। अन्नक्षेत्र में श्रावण मास में भोजन प्रसादी करने वालों की संख्या लगभग 60 हजार तक पहुंच जाती है। प्रशासक ने अवगत कराया कि सिंहस्थ 2016 के दौरान लगभग सवा लाख श्रद्धालुओं ने नि:शुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण की। अन्नक्षेत्र में दान से प्राप्त खाद्यान्न सामग्री की अनुमानित राशि लगभग अप्रैल एवं मई 2016 सिंहस्थ अवधि में 12 लाख 30 हजार रूपये थी। इसी तरह जून-2016 से सितम्बर-2016 तक लगभग 11 लाख 71 हजार रूपये दान से प्राप्त खाद्यान्न सामग्री प्राप्त हुई। इससे प्राप्त खाद्यान्न सामग्री से महाकाल अन्नक्षेत्र में नि:शुल्क भक्तजनों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई जाती है।
उल्लेखनीय है कि महाकाल अन्नक्षेत्र सिंहस्थ-2004 के बाद अगस्त-2004 से प्रारम्भ हुआ था। इस दौरान अन्नक्षेत्र में लगभग 200-250 लोग नि:शुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण करते थे और प्रतिदिन सुबह-शाम दो-दो घंटे नि:शुल्क भोजन प्रसादी श्रद्धालुओं को ग्रहण करवाई जाती थी। इसके बाद से अन्नक्षेत्र में धीरे-धीरे प्रतिदिन अब लगभग दो हजार से अधिक भक्तजन नि:शुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं।