महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना:11 मकानों के अधिग्रहण में 12 आपत्ति, विरोध के साथ सहमति

महाकाल मंदिर के सामने के 11 मकानों के अधिग्रहण के लिए आखिरी तारीख पर गुरुवार तक 12 दावे-आपत्तियां आई हैं। इनका निराकरण करने के बाद मुआवजा राशि का आवंटन कर मकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। महाकाल मंदिर परिसर विस्तारीकरण योजना में सबसे पहले 11 मकानों का अधिग्रहण किया जा रहा है। गुरुवार तक धारा 21 में दावे आपत्तियों की आखिरी तारीख थी।

इसे लेकर 12 आपत्तियां और दावे एसडीएम को मिले हैं। एसडीएम संजीव साहू के अनुसार इनमें कुछ आपत्तियां हैं और कुछ सहमति के साथ कुछ मुद्दे उठाए हैं। इनका निराकरण कर मुआवजा राशि आवंटित कर दी जाएगी। शासन की योजना के अनुसार तय गाइड लाइन से दोगुना मुआवजा इन्हें दिया जाएगा। इस क्षेत्र में 70 मीटर दायरे में भी मकानों का अधिग्रहण होना है। इसका सर्वे हो चुका है। इधर रहवासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपनी स्थिति बताई है तथा विस्तारीकरण योजना वापस लेने की मांग की है। गुरुवार को 20 लोगों ने पत्र भेजे।
कालभैरव मंदिर के लिए राजपत्र में प्रकाशन
कालभैरव मंदिर के विस्तार के लिए भी जमीन का अधिग्रहण होना है। जमीन की नपती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इसका राजपत्र में प्रकाशन होना है। एसडीएम साहू के अनुसार राजपत्र में प्रकाशन की प्रक्रिया की जा रही है। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी। यहां स्मार्ट सिटी के माध्यम से श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसमें सड़क और पार्किंग बनाने के प्रस्ताव हैं।

Leave a Comment