- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
महाशिवरात्रि पर दर्शन का प्लान:45 मिनिट में दर्शन होंगे, 2 किलो मीटर से अधिक पैदल चलना होगा भक्तों को
महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दौरान उज्जैन के महाकाल मंदिर में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है इसके लिए महाकाल मंदिर समिति ने भक्तों की सुरक्षा सहित दर्शन व्यवस्थाओं के इंतजाम पुरे कर लिए है। अगर आप भी महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल मंदिर आने वाले है तो जान लीजिये मंदिर का पूरा प्लान।
महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कारण से कयास लगाए जा रहे है कि इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या का रिकॉर्ड टूटेगा और ये करीब 8 लाख से अधिक हो सकता है। ख़ास बात ये कि इस बार महाकाल मंदिर के अल सुबह पट खुलने के बाद से ही आम श्रद्धालुओं के दर्शन शुरू हो जाएंगे। इस दौरान भक्त चलित भस्म आरती के दर्शन करते हुए तीन अलग अलग द्वार से बाहर होंगे। मंदिर दर्शन करने वाले भक्त महाकाल लोक को देखने नहीं जा सकेंगे। भक्तों को नंदी द्वार से प्रवेश के बाद तीन लेयर में श्रद्धालुओं की लाइन चलेगी इसके बाद सीधे मानसरोवर होते हुए फेसिलिटी सेंटर और फिर कार्तिकेय मंडपम और गणेश मंडपम से दर्शन करते हुए गेट नंबर चार और पांच के साथ मुख्य निर्गम द्वार से दर्शनार्थी बाहर होंगे। महाशिवरात्रि पर 250 रुपए वाली शीघ्र दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी।
यहाँ कर सकेंगे पार्किंग
बाहर से महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 16 जगह निर्धारित की गई है जहां पर पार्किंग की जा सकती है। मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इंदौर, देवास, बड़नगर आगर आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए शहर से दूर 16 पार्किंग सब स्टेशन बनाए गए है। यहां बसों व चौपहियां वाहनों का पार्क कराया जाएगा। जिसमें 1 मन्नत गार्डन 2. हरिफाटक ब्रिज के नीचे 3.वाकणकर ब्रिज टर्निंग के पास 4.कर्कराज पार्किंग 5.भील समाज पार्किंग 6.कार्तिक मेला ग्राउण्ड पार्किंग 7. कर्क राज के पहले महाकाल धाम के सामने 8.कर्कराज के आगे कलौता समाज धर्मशाला वाली जगह शक्तिपीठ के पास 9 ठाकुर भील समाज के सामने श्री मेवाडा समाज धर्मशाला 10 रंजीत हनुमान से गाँसा गांव रोड़ के दोनों तरफ 11. हरसिद्धीपाल 12. चक्रतीर्थ टर्निंग अंदर पार्किंग 13. कृषि उपाजर्न ग्राउण्ड मुल्लापुरा 14.इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड 15. इंजीनियरिंग कॉलेज हाउसिंग बोर्ड 16.प्रशांतिधाम (यू.डी.ए. ग्राउंड)
पार्किंग से मंदिर तक100 निःशुल्क बसें
इंदौर रोड पर बनी पार्किंग से मंदिर तक पहुंचने के लिए 100 निःशुल्क बसें चलाई जाएंगी। इनसे श्रद्धालु कर्क राज पार्किंग तक पहुंचेंगे। यहां जूता स्टैंड का इंतजाम रहेगा। यहां जूते-चप्पल उतारने के बाद श्रद्धालु दर्शन की कतार में लगेंगे। चारधाम, त्रिवेणी संग्रहालय, महाकाल महालोक होते हुए दर्शनार्थी मानसरोवर गेट से मंदिर में प्रवेश करेंगे। यह संपूर्ण मार्ग करीब ढाई किलोमीटर का रहेगा। इसमें तीन कतार में लगाए गए बैरिकेड्स से श्रद्धालुओं का मानसरोवर गेट तक लया जाएगा। पूरे मार्ग पर कारपेट बिछाया जा रहा है इससे भक्तों को पैदल चलने में कोई परेशानी नहीं होगी।
6 नंबर गेट से अलग-अलग कतार
मानसरोवर गेट से मंदिर में प्रवेश करने के बाद भक्त महाकाल टनल से होते हुए छह नंबर गेट से परिसर में आएंगे, यहां से अलग-अलग कतार में भक्तों को कार्तिकेय व गणेश मंडपम से भक्तों को भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए कार्तिकेय मंडपम में वर्तमान प्रवेश द्वार के अलावा दो और द्वार का निर्माण कराया गया है। इस व्यवस्था से अकले कार्तिकेय मंडपम के तीन गेट से नौ कतार में भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। नंदी हाल् के रेंप से भी तीन कतार चलाई जाएगी। इस प्रकार चार गेट से 12 कतारों में भक्त भीतर प्रवेश करेंगे।
चार स्थानों पर प्रस्तुति देंगे कलाकार
महाकाल दर्शन करने आने वाले भक्त जब बेरिकेटिंग में खड़े होकर दर्शन का इन्तजार करेंगे इस दौरान पुरे माहौल को शिवमय बनाने और भक्तों में ऊर्जा भरने के लिए चार जगह शिव भजनों की प्रस्तुति देने के लिए कलाकरों को आमंत्रित किया गया।जिसमें चारधाम, त्रिवेणी संग्रहालय, महाकाल महालोक व कर्कराज क्षेत्र में चार मंच लगाए जाएंगे, यहां कलाकार प्रस्तुति देंगे। करीब 25 कलाकार झांझ डमरू से वातावरण को शिवमय कर देंगे।
8 एएसपी, 25 डीएसपी और 45 टीआई सहित 2000 का पुलिस फोर्स होगा तैनात
18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर देशभर से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के महाकाल दर्शन हेतु पहुंचने का अनुमान लगाकर प्रशासन व पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके लिये पुलिस विभाग द्वारा 8 एएसपी, 25 डीएसपी और 45 टीआई स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।एएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के महाकालेश्वर दर्शनों को पहुंचने का अनुमान है। शहर की ट्रेफिक व्यवस्था बाहरी मार्गों से ही सुनिश्चित की जायेगी और निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन अनुमानित वाहन संख्या पूरी हो जाती है तो उसी मार्ग से आने वाले अन्य वाहनों को बाहरी मार्गों पर पार्क कराया जायेगा।
भीड़ नियंत्रण सीसीटीवी से निगरानी
श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से आसानी से भगवान के दर्शन कराने हेतु पूरे मार्ग पर बेरिकेडिंग की गई है। बेरिकेड्स के बीच पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे जो लोगों को आगे बढ़ाने या रोकने के निर्देश भी जारी करेंगे मंदिर प्रवेश के लिये बेरिकेड्स में प्रवेश करने से लेकर मंदिर के निर्गम गेट तक सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। संबंधित अधिकारी 24 घंटे सीसीटीवी से भीड़ और स्थिति पर नजर रखेंगे।
22 स्थानों पर तैनात रहेगी स्वास्थ्य विभाग टीम
महाशिवरात्रि पर महाकाल दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं के उज्जैन आने की संभावना है। इसको देखते हुए विभिन्न स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुट गया है। महाकाल मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में 22 स्थानों पर डॉक्टरों की टीम तैनात की जाएगी। त्रिवेणी संग्रहालय तथा सोमकुंड पर पांच-पांच बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल भी बनाया जाएगा। करीब 100 डाक्टर, नर्स, वार्ड बाय व अन्य पेरामैडिकल स्टाफ की डयूटी लगेगी।जिला 16 फरवरी की शाम 5 बजे से लेकर 19 फरवरी की शाम पांच बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेगी। इन टीमों को त्रिवेणी इंटरप्रीटिशन सेंटर, वाहन पार्किंग कर्कराज महादेव पार्किंग, चारधाम, हरसिद्धि चौराहा, श्री महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र, मानसरोवर भवन, महाकाल प्लाजा, फेसिलिटी सेंटर, श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर, भस्म आरती द्वार, महाकाल मंदिर गेट नंबर चार, निर्गम द्वार, सोमकुंड, नृसिंहघाट सहित अन्य क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।