- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
महाशिवरात्रि से पहले महाकाल की नगरी में बड़ी कार्रवाई, मास मटन की दुकानों पर सख्ती
उज्जैनः
महाशिवरात्रि पर्व के पहले उज्जैन नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. महाकाल मंदिर के आस पास संचालित मास मटन की दुकानों पर प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाई है. इसमें श्री महाकालेश्वर मंदिर चौराहा के आस पास जिसमें बेगमबाग मोहल्ला, महाकाल घाटी, तोपखाना व अन्य जगह शामिल है यहां सभी जगह संचालित होने वाली होटल, रेस्ट्रों के बाहर निगम ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की है.
जानिए क्या कहा निगम कमिश्नर ने
बता दें कि यहां अवैध अतिक्रमण होटल, रेस्ट्रों संचालकों व मकान मालिकों ने बाहर ओटले बना कर किया हुआ था. साथ ही कार्रवाई करने पहुंचे निगम के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि क्षेत्र में मास-मटन बेचने वालों को बीते 15 दिनों से अपने बोर्ड व दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा, जब किसी ने स्वेच्छा से नहीं हटाए तो सख्ती बरती हैं. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस ना पहुंचे इसके लिए कदम उठाया है. क्योंकि यही मंदिर जाने का मुख्य मार्ग है.
मनट की दुकानों पर कार्रवाई
दरअसल हाल ही में नगर निगम में शहर के पार्षद गब्बर भाटी व अन्य पार्षदों जनप्रतिनिधियों ने निगम के सदन में सभापति के सामने प्रस्ताव रखा था. मार्ग में मास मटन की दुकानों हटाई जाएं, क्योंकि यही मुख्य मार्ग है और श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती है. निगम सभापति कलावती यादव ने इसे गंभीरता से लिया कहा यह अधिकार क्षेत्र निगम कमिश्नर के पास है. जिसके पास निगम कमिश्नर रोशन सिंह के आदेश पर सभी दुकानदार, होटल, रेस्टरों संचालक को नोटिस दिए और अब कार्रवाई की है.
अवैध ओटले पर कार्रवाई
निगम की इस कार्रवाई में किसी प्रकार से होटल, रेस्ट्रों, दुकानदारों को ध्वस्त नहीं किया गया है, सिर्फ संचालित दुकान, होटल, रेस्ट्रों के बाहर संचालकों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया था. ओटले बना कर व अन्य सामान रख कर उन्हें तोड़ने हटाने की कर्रवाई की है. साथ ही मास मटन की दुकानों के बहार लागे बोर्ड हटाए है और उन सभी दुकानदारों को कहा है कि आज ये कार्य यहां ना करते हुए कही और करें. यहां आम जन की भावना आहत होती है.