- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
महिदपुर विधायक पर धमकी देने का आरोप, ऑडियो भी वायरल हुआ
उज्जैन | झारडा निवासी दो महिलाओं ने महिदपुर के भाजपा विधायक बहादुरसिंह चौहान और उनके पुत्र धीरेंद्र पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। इसी मामले को लेकर चौहान से संबंधित एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। दावा किया है कि ऑडियो में महिलाओं व विधायक के बीच हुई बातचीत है, जिसमें विधायक महिलाओं को धमका रहे हैं। मामला विधायक के पुत्र धीरेंद्र व झारडा के सट्टा कारोबारी शांतिलाल डांगा के पुत्र राकेश के बीच 77 लाख रुपए के लेनदेन का है। विधायक का कहना है कि यह पैसा धीरेंद्र ने राकेश को उधार दिया था। दोनों पक्षों ने एसपी को शिकायत की है।
झारडा निवासी शांतिलाल डांगा की पुत्रवधु दीपा और अनिता जैन ने एसपी सचिन अतुलकर को लिखित शिकायत की है। शिकायत में इसमें कहा है कि विधायक बहादुरसिंह चौहान उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं। विधायक चौहान बोल रहे हैं कि उनके पुत्र धीरेंद्र ने राकेश को 77 लाख रुपए उधार दिए हैं। सात दिन में राशि नहीं लौटाई तो पूरे परिवार को नेस्तनाबूत कर देंगे। इधर विधायक पुत्र धीरेंद्र ने भी एसपी अतुलकर को राकेश को उधार दिए रुपए नहीं लौटाने और धमकाने की शिकायत की है। एसपी अतुलकर का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मामले की जांच की जा रही है।
विधायक बोले- ऑडियो गलत, मेरे बेटे ने रुपए उधार दिए
महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान का कहना है कि मेरे पुत्र धीरेंद्र ने राकेश को रुपए उधार दिए हैं। उधार दिए रुपए मांगने पर गलत आरोप लगा रहे हैं। ऑडियो गलत है। एसपी को शिकायत की है। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। शांतिलाल पर सट्टे के कई प्रकरण दर्ज हैं।
शांतिलाल बोले- धमका रहे विधायक, किसे, कब दिए रुपए
शांतिलाल का कहना है विधायक और उनके पुत्र जबरिया रुपए उधार देने की बात कहकर धमका रहे हैं। इस कारण मेरी पुत्रवधु दीपा ने आत्महत्या की कोशिश भी की। रुपए किसे और कब उधार दिए, इसकी जानकारी नहीं दे रहे। इस तरह का लेनदेन हुआ ही नहीं है। राकेश की सीमेंट की दुकान है। वह कोई गलत काम नहीं करता।
ऑडियो में विधायक जैसी आवाज में 77 लाख रुपए सट्टे के लिए लेने की कहानी समझाई गई है।
ऑडियो में महिलाएं कह रही हैं- इतने पैसे लिए, घर में हमें पता नहीं। विधायक जैसी आवाज में कहा है- जिसका गया है, उसको तो पता है। ऑडियों में विधायक जैसी आवाज में पुत्र द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश का भी जिक्र है। यह भी कहा गया है कि क्रिकेट के सट्टे के बारे में टीआई को पूरी खबर है।
विधायक की आवाज में कहा गया है- ये पैसे तो देने ही होंगे। कोई मौत और आत्महत्या का बोलता है तो मैं खुद हाथ से जहर पिलाता हूं। मेडिकल भी करता दूंगा। तुम्हें सात दिन का समय दिया जा रहा है। यदि मेरे रुपए नहीं दिए तो तुम्हारे बच्चे कभी घर नहीं आएंगे। अब आज के बाद हम मिलेंगे नहीं, आप मर भी गए तो उठा के जलवा देंगे।