- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
महिला परीक्षक के समर्थन में उतरे छात्र, बोले-कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई करो
महिला परीक्षक के समर्थन में उतरे छात्र, बोले-कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई करो
उज्जैन. पॉलीटेक्निक कॉलेज में परीक्षा के दौरान महिला परीक्षक के साथ बदसलूकी करने वाले बाहरी छात्र और कांग्र्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कॉलेज के छात्रों ने ही मोर्चा खोल दिया है। रैली के रूप में आए छात्रों ने एसपी सचिन अतुलकर को ज्ञापन सौंपा। इसमें महिला अतिथि विद्धान के साथ विवाद करने वाले युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की ।
पॉलीटेक्निक कॉलेज में ४ जनवरी की सुबह परीक्षा के दौरान छात्र जिशान अली को महिला परीक्षक तपस्या ठाकुर ने चिट करने से रोका और उसके नहीं मानने पर कॉपी लेकर परीक्षा कक्ष से बाहर कर दिया था। इस पर जिशान अली बाहर गया और ५०-६० बाहरी युवकों के साथ कॉलेज आया। इनके साथ कांग्रेसी नेता भी साथ था। यह लोग परीक्षा कंट्रोल रूम में घुस गए और इन्होंने महिला परीक्षक तपस्या ठाकुर व प्राचार्य आरपी गुप्ता के साथ धक्कामुक्की और अभद्रता की थी। मामले में महिला परीक्षक ठाकुर ने माधवनगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाने के लिए आवेदन दिया था। पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज नहीं करते हुए अदम चेक काट दिया था। इस पर महिला परीक्षक ठाकुर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपने साथ हुई नाइंसाफी पर मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस से जल्द जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। इस पर पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र बुधवार दोपहर को एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि एक महिला शिक्षक के साथ अभद्रता हो रही है और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही। छात्रों का कहना था एक व्यक्ति कांग्रेस से जुड़ा होने के कारण उसे बचाया जा रहा है। हालांकि एसपी ने जांच चलने की बात कहते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। इधर सांसद अनिल फिरोजिया भी बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।