- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
मुख्यमंत्री योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी
लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा कई लोगों से ठगी की गई। इस मामले में एक व्यक्ति द्वारा बिरलाग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बिरलाग्राम नागदा के समीप ग्राम भीलसुडा निवासी समरथ पिता अनारजी बागरी ने बिरलाग्राम पुलिस को आवेदन दिया था कि तराना थानांतर्गत ग्राम दुबली निवासी गोवर्धन पिता गुलाबसिंह परमार द्वारा मुख्यमंत्री योजना के तहत बैंक से ५ लाख रुपए का ऋण दिलाने की बात कही गई और इसके एवज में उसने १ अप्रैल २०१६ को २०००० रुपए ले लिए। लेकिन उसके बाद उसने ऋण नहीं दिलवाया। मांगने पर उसे २०००० रुपए भी नहीं लौटाए।
गोवर्धन ने समरथ सहित अन्य लोगों को भी लोन दिलाने का झांसा देकर रुपए ऐंठ लिए। इसकी शिकायत भी कुछ लोगों ने पुलिस को की। समरथ की रिपोर्ट ने बिरलाग्राम पुलिस ने गोवर्धन के खिलाफ धारा ४२० में प्रकरण दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है, जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।