युवक पर प्राणघातक हमला, चार पर केस

उज्जैन। रविवार शाम ग्राम साहिबखेड़ी में पंचक्रोशी मार्ग हनुमान मंदिर के पास कुछ लोगों ने एक युवक पर हथियारों से हमला कर दिया। युवक को फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। घट्टिया पुलिस ने मामले में चार नामजद एवं अन्य के खिलाफ 307 व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम नाहरिया निवासी धीरज पिता मदनलाल सूर्यवंशी (22) के घर पर 16 मई को तिलक का कार्यक्रम था। कुछ लोग शराब पीकर आए थे जिसके चलते विवाद हुआ था। 19 मई की शाम धीरज दूध लेकर बदरखा पिंगलेश्वर गया था जब वह साहिबखेड़ी में पंचक्रोशी मार्ग हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो हरिराम पिता रामचंद्र जाटवा, अर्जुन जाटवा निवासी साहिबखेड़ी, ओम जाटवा निवासी इंदिरा कॉलोनी उज्जैन, इंदरमल जाटव निवासी उज्जैन एवं अन्य पहुंचे और उन्होंने धीरज के साथ मारपीट की और उसके बाद तलवार और पाइप से हमला कर दिया।

हमले के बाद आरोपी भाग गए। इधर गंभीर हालत में धीरज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। देर रात घट्टिया थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जाता है कि एक आरोपी ओम जाटवा के खिलाफ पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं। मामले की जांच टीआई अरविंद तांबे कर रहे हैं।

Leave a Comment