- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
रबी फसल में प्रधानमंत्री फसल बीमा से 2 लाख कृषकों को कवर करने के निर्देश
कलेक्टर संकेत भोंडवे ने कृषि विभाग सहित अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ रबी सीजन में अधिक से अधिक किसानों को दिलवाने हेतु लगभग दो लाख कृषकों को बीमित करें तथा साढ़े तीन लाख हेक्टेयर रकबा इस बीमा कवर में आना चाहिये। कलेक्टर ने अऋणी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा में अधिक से अधिक जोड़ने को कहा है। कलेक्टर भोंडवे ने आज मेला कार्यालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में उक्त आशय के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर रानी बंसल, एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर जयन्त जोशी, संयुक्त कलेक्टर एसएस रावत सहित सभी एसडीएम एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को दो-दो हजार मिट्टी परीक्षण के नमूने एकत्रित कर उनकी जांच करवाने के निर्देश दिये। साथ ही ये सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के दो-दो गांव को खुले में शौच से मुक्त करायेंगे। बैठक में गंभीर डेम के जलभराव क्षेत्र में इस बार फसल चक्र में परिवर्तन की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि 14 ग्रामों में 3200 किसानों ने प्रशासन के सुझाव पर कम पानी की फसलें बोते हुए इनका रकबा बढ़ाया है। इन ग्रामों में 523 हेक्टेयर में चने का रकबा बढ़ाया गया है तथा 680 हेक्टेयर में कम पानी की वेरायटी के गेहूं बोये गये हैं। कलेक्टर ने उक्त सभी परिवर्तन राजस्व पत्रक में दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।