- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
- भस्म आरती: तड़के चार बजे जय श्री महाकाल की गूंज से गूंजा उज्जैन, रजत त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
रात में डेढ़ फीट के बाद तीन फिट तक खोलना पड़ा गंभीर का गेट
उज्जैन। गंभीर डेम में पानी की लगातार आवक बनी रहने के कारण पिछले 12 घंटों में डेम के गेट अलग-अलग स्तर पर खोलना पड़ रहे हैं। वर्तमान में गंभीर डेम का एक गेट आधा मीटर खुला है। बिजली की परेशानी के कारण शहर में आज कम दबाव से जलप्रदाय हुआ। पीएचई अफसरों ने बताया कि रात में गंभीर डेम में पानी की आवक तेजी से हुई इस कारण एक गेट पहले डेढ़ मीटर फिर दो और तीन फीट तक खोलना पड़ा। सुबह पानी की आवक सीमित होने के बाद अभी आधा मीटर गेट खुला रखा गया है।
पीएचई से मिली जानकारी के अनुसार यशवंत सागर का गेट प्रतिदिन खोलने के कारण गंभीर डेम में पानी की आवक बनी हुई है। वहीं कल पंपिंग स्टेशन पर बिजली गुल होने के कारण शहर की पेयजल टंकियां पूरी क्षमता से नहीं भर पाईं थीं इस कारण सुबह शहर में कम दबाव से जलप्रदाय किया गया। शिप्रा नदी में अभी पानी छोटे पुल से दो फीट ऊपर बह रहा है।