- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
लूट के इनामी बदमाश डकैती की योजना बनाते पकड़ाए
बीती रात महाकाल थाना पुलिस ने चिंतामण बायपास पर डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इनके पास से एक पिस्टल, दो चाकू, छह मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस अब बदमाशों से पूछताछ कर रही है। महाकाल पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि चिंतामण रोड बायपास पर कुछ बदमाश संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह वर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक निरंजन शर्मा, एनएस परिहार, राजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक सिद्धनाथ, आरक्षक अवधेशप्रतापसिंह कुशवाह, चन्द्रपालसिंह, चंचल, हुकुमसिंह, हरिसिंह, मनोज आदि ने दबिश देकर पांच बदमाशों को पकड़ा।
जिन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है उनके नाम दीपक पिता नारायण निवासी गढ़सिंगा, जुनैद उर्फ असलम पिता छोटे खां, विकास पिता सीताराम जोगदिया, अकबर खान पिता अशरफ खान निवासी चिकली एवं योगेश पिता चुन्नीलाल परमार निवासी मंडोला जिला उज्जैन हैं। उक्त बदमाश किसी वाहन को रोककर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। जिससे कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
बडऩगर रोड पर की थी लूट
पिछले दिनों बडऩगर रोड पर बदमाश १६८ बोरे से भरा ट्रक लूटकर ले गए थे। इसमें ९ लोगों के नाम सामने आए थे। पुलिस ने पांच आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि गढ़सिंगा निवासी दीपक पिता नारायण एवं जुनैद उर्फ असलम, विकास पिता सीताराम जोगदिया एवं एक अन्य फरार चल रहे थे। बदमाशों की गिरफ्तारी पर १०-१० हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। रात को तीन इनामी बदमाश अन्य साथियों के साथ डकैती की योजना बनाते पकड़ाए, जबकि लूट का एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उनके द्वारा अभी तक कितनी वारदातें की गई हैं।