- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
लॉकडाउन में कूलर कारोबार हुआ लॉक
व्यापारियों ने कहा- कूलर की डिमांड इतनी कि रोजाना 5 से 7 ग्राहकों के आते हैं फोन
उज्जैन- गर्मी ने दस्तक दे दी है। तापमान बढऩे के साथ ही रात में भी गर्मी का अहसास होने लगा है।
कोरोना के चलते लॉक डाउन में लोग कूलर नहीं खरीद पाए हैं।गौरतलब है कि होली के बाद से ही कूलर, पंखें को लेकर बाजार में रौनक शुरू हो जाती हैं।
लोग गर्मी आने से पहले ही ठंडक का इंतजाम करना शुरू कर देते हैं। मगर इस बार कोरोना वायरस के चलते कूलर का बाजार बिल्कुल ठंडा पड़ा है। शुरूआत में 22 मार्च से 14 अप्रैल तक तो बाजार बंद था लेकिन अब तो ३ मई तक लॉकडाउन किया गया है।
मौजूदा हालातों के चलते इसके बाद भी बाजार के खुलने की उम्मीदें कम ही हैं। ऐसे में जिन लोगों ने गर्मी की शुरुआत में नया कूलर नहीं खरीदा और पुराने कूलर की सर्विसिंग भी नहीं कराई है तो उन्हें इस बार की गर्मी तो सताएगी, वहीं कूलर, पंखे, एसी आदि का व्यवसाय करने वालों को भी तगड़ा झटका लगेगा, क्योंकि इसका व्यवसाय सालभर में अप्रैल से मई में ही अधिक होता है।
इधर शहर के कूलर, पंखे और एसी का कारोबार करने वालों ने इस सीजन के लिए लगभग करोड़ों का माल जमा कर रखा था। अब जैसे जैसे समय गुजर रहा है तो पैसा डूबने का खतरा भी मंडराने लगा है।
शहर के कूलर व्यवसायियों ने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहा और यह भी बताया कि जिस तरह रतलाम जिले में प्रशासन ने कूलर व्यवसायियों को केवल होम डिलेवरी की परमिशन दे रखी है, ऐसी ही व्यवस्था यहां भी की जानी चाहिए।
व्यापारियों की परेशानी उनकी जुबानी –
रतलाम जिले की भांति उज्जैन जिले में भी आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम्स की केवल होम डिलेवरी व्यवस्था प्रशासन को करना चाहिए। – प्रवीण पांचाल, नईसड़क
मेरे पास रोजाना पांच लोगों के फोन आते है, उनकी केवल एक ही डिमांड होती है। इसको देखते हुए मेरा प्रशासन से अनुरोध है कि वे कोई हल निकालें। – विपिन शाह, फ्रीगंज
कूलर के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक्स आयमस के लिए फोन आ रहे हैं, मेरे हिसाब से तो प्रशासन को भी रतलाम की तरह होम डिलेवरी शुरू कर देनी चाहिए ताकि शहरवासियों को इस परेशानी से निजात मिल सके। – रामअवतार महेश्वरी, दशहरा मैदान
गर्मी के दिनों में कूलर और पंखा हर गरीब आदमी के लिए एसी के समान होता है लेकिन लॉकडाउन में नया खरीदना तो दूर पुराने खराब सामान को भी रिपेयर कराना मुश्किल हो गया है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। – संजीव गंगवाल, नईसड़क
फिलहाल अनुमति नहीं
उज्जैन की गंभीर स्थिति को देखते हुए अभी जरूरी सेवाओं के अतिरिक्त किसी अन्य व्यापार को अनुमति नहीं दी जाएगी। हालात सामान्य होने पर ही इस पर विचार किया जाएगा। – शशांक मिश्र, कलेक्टर