लोकसभा चुनाव: एग्जिट पोल से भाजपा में उत्साह, कांग्रेस में निराशा

उज्जैन:लोकसभा चुनाव को लेकर सातवें एवं अंतिम चुनाव चरण के पश्चात एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है । इनमें बताया गया है कि फिर से केंद्र में बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी, जबकि कांग्रेस को करीब 100 सीटें मिलेंगी। इधर, कांग्रेस जनों को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है। उनका कहना है कई बार एग्जिट पोल फेल हुए हैं, जबकि भाजपा नेताओं का कहना है कि केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी भाजपा के वरिष्ठ एवं पूर्व एल्डरमैन विजय अग्रवाल ने कहा एग्जिट पोल तो चुनाव के बाद आए हैं, जबकि हमारा कहना है कि हमें तो पहले से ही इस बात का अनुमान है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रचंड बहुमत से विजयी होगी।

वह फिर से केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी। इस बार राष्ट्रवाद का मुद्दा में प्रमुख रहा है। भाजपा के पूर्व पार्षदप्रकाश शर्मा ने कहा 23 मई को कमल खिलेगा और देशभर में जश्न मनेगा। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में जिस प्रकार से काम किया है उससे जनता चाहती है कि वह फिर से देश की बागडोर संभालें और यही वजह है कि इस बार भाजपा को एकतरफा बहुमत मिलने जा रहा है। पूर्व पार्षद सुरेखा दिलीप भार्गव का कहना है विधानसभा में भले ही 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन गई लेकिन कुछ माह में ही जनता को उनकी हकीकत सामने आ गई है।

लोगों को मोदी पर भी भरोसा है और इसके लिए जनता ने मोदी और भाजपा के नाम पर फिर से विश्वास किया है और २३ मई के बाद फिर से भाजपा और उनके सहयोगी दलों की सरकार बनेगी। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा ने कहा कई बार एग्जिट पोल हुए हैं। चुनाव के बाद इस प्रकार के अनुमान लगाए जाते हैं लेकिन मतगणना के बाद ही सही स्थिति सामने आती है। 23 मई को यह स्पष्ट हो जाएगा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष आजम शेख का कहना है कि कांग्रेस दूसरे दलों के सहयोग से केंद्र में सरकार बनाएगी। एग्जिट पोल पर जो आंकड़े दिखाए जा रहे हैं वह सिर्फ कयासबाजी है।

पूर्व में कई बार एग्जिट पोल फेल हो चुके हैं और इनकी कोई विशेष सार्थकता नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केसी नागवंशी का कहना है केंद्र में कांग्रेस सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाएगी क्योंकि 5 साल के शासनकाल में भाजपा ने कोई विशेष काम नहीं किया है बल्कि देश का विकास अवरुद्ध हुआ है और लोगों को रोजगार से वंचित होना पड़ा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र कछवाय का कहना है पहले भी चुनाव के बाद एग्जिट पोल नतीजे आए थे और बाद में वह फेल हो गए इसलिए दिखाई जा रहा है पोल का कोई आधार नहीं है। मेरा तो यही मानना है कि केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Leave a Comment